राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी निशक्तजन प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक भगवान सिंह चौहान ने गोपाल निवास आमली पंचायत में अपने स्वयं के खर्चे से मीणा समाज के नुहरे में बोरिंग करवाया और उसका उद्घाटन किया गया चौहान ने अपने संबोधन में ग्रामीण वासियों से बोलते हुए कहा कि बोरिंग कराने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ आप लोगों के लिए मे हमेशा तत्पर रहूंगा जब भी आप मुझे आवाज दोगे तो आप मुझे आपके सामने पाओगे मेरा सौभाग्य है आप लोगों ने मुझे आपकी सेवा करने का मौका दिया मैं आपका आभारी रहूंगा ग्रामीण वासियों ने भी चौहान को अपना आशीर्वाद दीया और सदा उनके साथ रहने लिए कहा साथ ही चौहान ने सरकार की योजनाओं का प्रचार- प्रसार भी किया ग्रामीण वासियों को बताया कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं लागू कर दी गई है सामाजिक पेंशन ₹750 से बढ़ाकर ₹1000 खाते में आप लोगों के आ गई है 100 यूनिट घरेलू बिजली फ्री और किसान भाइयों के लिए 2000 यूनिट बिजली फ्री चिरंजीवी योजना की राशि का दायरा बढ़ा दीया है राज्य सरकार ने अस्पतालों ने सभी जाचे फ्री कर दी है राजस्थान की सभी रोडवेज बसों में महिलाओं के लिए 50 परसेंट किराया उजाला योजना वालों को ₹500 में घरेलू सिलेंडर फ्री मोबाइल योजना भी लागू हो गई हैआदि कई योजनाएं सरकार ने लागू कर दी है हमें इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लेना चाहिए और अपने भाइयों बहनों को भी बताना है ग्रामीण वासियों ने चौहान का फूल मालाओं के साथ अभिनंदन स्वागत किया और ग्रामीण वासियों ने अपनी समस्या चौहान के समक्ष रखी आपकी समस्याएं मै सरकार तक पजाऊंगा और पूरा कराने में पूरा प्रयास करूंगा चौहान के साथ आज से हाथ जोड़ो अभियान के प्रभारी गयासुद्दीन भट्टी आमली पूर्व सरपंच छीतर लाल मीणा घनश्याम जी मीणा भेरूलाल मीणा रामप्रताप मीणा राम कल्याण बद्रीलाल जोधराज मीणा रामचरण मीणा शीतल लाल रेगर सोहनलाल सोहन जी दवाई रामस्वरूप मोहनलाल जी धन्ना लाल जी किशन लाल बेरवा महेंद्र बेरवा श्री रमेश भंवरलाल हीरालाल रघुवीर जी रामस्वरूप जी शिवराज गुर्जर जसवीर विकास मीणा महावीर सैनी मोहन लाल मीणा प्रभु लाल मीणा राम चरण जी मीणा रामस्वरूप जी मीणा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता साथ थे.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.