25 साल से फरार कन्नू हत्याकाण्ड का आरोपी गिरफ्तार,15 हजार रुपये का था ईनाम घोषित

रविवार को  पुलिस थाना डाबी   जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी जय यादव द्वारा बताया गया कि पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान ‘‘ आॅपरेशन शिकंजा‘‘ के तहत डाबी पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुऐ 25 साल पूर्व माईन्स ऐरिया डाबी में कन्नू हत्याकांड की वारदात में हत्या कर फरार हुऐ 15 हजार रूप्ये के ईनामी अपराधी बनसिंह को गिरफ्तार करने में बडी सफलता हांसिल की गई है।

घटना विवरण - पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिनांक 07.12.1998 को तेहर सिह पुत्र  जोहर सिह मामा भील निवासी बङी हुत्ती थाना उदयगढ जिला झाबुआ, मध्यप्रदेश ने डाबी थाने पर रिपोर्ट दी थी कि मेरा भतीजा कन्नू पुत्र फूलसिंह मामा भील चरणु भैया की माईन्स पराणा, डाबी पर डेढ दो साल से मजदूरी कर रहा था। जो दिनांक 06.012.1998 को दिन के लगभग 2 बजे टापरीयो मे खाना खाकर काम के लिए मंगतु सिंह मामा भील निवासी कुण्डलावासा के साथ निकला था जो शाम को वापस घर पर नही आया जिसकी तलाश करने पर अगले दिन सुबह कन्नु की लाश माईन्स एरिया में भगवती स्टोन व मनीष स्टोन की खान के पास रलाव में पङी हुई मिली। कन्नु के गले में रस्सी व कपडा बांध कर रस्सी बांध रखी थी तथा मुंह व सिर पत्थर से कुचल रखा था। इत्यादि - रिपेार्ट पर थाना डाबी पर अज्ञात के विरूद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया। अनुसंधान से उक्त वारदात आरोपी बनसिंह पुत्र श्री दरयाव सिंह निवासी कुण्डलवासा थाना उदयगढ जिला झाबूआ एमपी के द्वारा किया जाना व वारदात के बाद फरार हो जाना पाया गया जो काफी प्रयासों के बावजूद भी गिरफ्तार नही हो पाने की सूरत में 1999 में मफरूरी मुल्जिम में आरोप पत्र माननीय न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तारी प्रयास - पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वारदात के बाद से ही फरार उदघोषित अपराधी बनसिंह की तलाश हेतु पिछले 25 साल से लगातार तलाश जारी थी परन्तु मुल्जिम की गिरफ्तारी संभव नही हो पाई थी। मुल्जिम बनसिंह के उपर जिला पुलिस द्वारा 15000 रूप्ये का ईनाम भी घोषित किया गया परन्तु मुल्जिम बनसिंह के बारे में कोई पुख्ता सूचना नही मिल पाई थी। घटना के बाद ही आरोपी द्वारा अपने पैतृक ग्राम कुण्डलवासा मे स्थित अपनी पुस्तैनी जमीन बेचकर अन्यत्र गुजरात राज्य में अज्ञात जगह चले जाना पाया गया। मुल्जिम बनसिंह के सभी संभावित पते ठिकानों में तलाश की गई परन्तु आरोपी की गिरफ्तारी संभव नही हो पाई। ऑपरेशन  शिकंजा-पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राज्य में पुलिस मुख्यालय द्वारा गंभीर अपराधों में फरार बदमाशान की गिरफ्तारी, अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु सम्पूर्ण राज्य में ‘‘आॅपरेशन शिकंजा‘‘ अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के अन्तर्गत हत्या के गंभीर अपराध में फरार उक्त हत्यारोपी की गिरफ्तारी हेतु स्वयं जिला पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में श्री राम कुमार कस्वां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बून्दी एवं श्री महावीर प्रसाद वृत्ताधिकारी तालेडा के सुपरविजन मे धर्मा राम उ.नि. थानाधिकारी डाबी के नेतृत्व मे पुलिस थाना डाबी की एक स्पेशल टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा  मुखबिरी तंत्र को मजबूत कर, तकनीकी अनुसंधान की सहायता से आरोपी के बारे में इनपुट  एकत्र कर आरोपी के रिश्तेदारो, परिवारजन, सहयोगियो से गहन पुछताछ की तोे आरोपी बन सिह गत एक वर्ष से ग्राम छोटी जामली मे निवास करने की आसूचना प्राप्त हुई । इस पर टीम द्वारा विशिष्ट तरीका अपनाते हुऐ स्वंय की पहचान बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना  के सर्वे कर्मचारी के रुप में ग्राम छोटी जामली का सर्वे करते हुए आसूचना संकलन कर आरोपी बन सिह के रिहायशी मकान की तस्दीक की जाकर ग्राम छोटी जामली थाना उदयगढ जिला झाबुआ से मुल्जिम बनसिंह को डिटेन करने मे सफलता प्राप्त की गई। जिसे उक्त प्रकरण में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। अभियुक्त का नाम पता - बनसिंह पुत्र श्री दरियासिह निवासी कुण्लवासा हाल छोटी जामली थाना उदयगढ जिला  अलीराजपुर, मध्यप्रदेश पुलिस टीम - थानाधिकारी डाबी धर्माराम उ.नि, हैड कानि. खुमान सिह, कानि. गण कपिल सहारण , श्रवण सिंह ,मेहराम थाना डाबी जिला बून्दी!

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |