RIL की 46वीं AGM आज, जियो IPO लॉन्च से लेकर रिटेल के विस्तार संबंधी घोषणा की उम्मीद

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की AGM आज यानी 28 अगस्त 2023 को दोपहर 2 से शुरू होगी. AGM में कई बड़ी घोषणाएं की जाने की उम्मीद है. मीटिंग में जियो के आईपीओ, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, 5जी, जियो फाइबर, रिलायंस रिटेल वैंचर्स और न्यू एनर्जी से जुड़ी कई घोषणाएं सुनने को मिल सकती हैं. निवेशक बेसब्री से रिलायंस की AGM का इंतजार कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर एनएसई पर लगभग फ्लैट बने हुए हैं और 2469 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं.

रिलायंस की एजीएम जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की बाजार में लिस्टिंग के कुछ दिन बाद ही हो रही है. दूसरी तरफ हाल ही में कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने भी रिलायंस रिटेल में कुछ हिस्सेदारी के बदले बड़े निवेश की घोषणा की है. इन सभी घटनाक्रमों के बीच रिलायंस की AGM से निवेशकों को काफी उम्मीदे हैं. आइए विस्तार से जानते हैं कि आज की बैठक में क्या-क्या ऐलान हो सकते हैं.


पिछले साल रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा था कि वह निवेशकों को जियो और रिलायंस रिटेल के आईपीओ की अपडेट अगले साल की AGM में देंगे. जियो के पास मेटा, गूगल, जनरल अटलांटिक जैसे निवेशक हैं. वहीं, रिटेल के पास कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, केकेआर, सिल्वर लेक पार्टर्नस और सऊदी अरब व सिंगापुर के सॉवरिन वेल्थ फंड्स निवेश के रूप में हैं.

पहले इस कंपनी का नाम रिलायंस स्ट्रैटजिक इन्वेस्टमेंट था जिसे बदलकर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज कर दिया गया. इसकी हाल ही में बाजार में लिस्टिंग हुई थी. निवेशकों को उम्मीद है कि बैठक इस संबंध में घोषणा होगी कि एक गैर-वित्तीय संस्थान के तौर पर कंपनी किन क्षेत्रों में निवेश की योजना बना रही है.

RIL कह चुकी है कि दिसंबर 2023 तक पूरे भारत में 5जी नेटवर्क रोल-आउट कर देगी. इस संबंध में भी बैठक में आगे की घोषणा की उम्मीद है. इसके अलावा लुभावने 5जी प्रीपेड प्लान्स का भी ऐलान हो सकता है. क्या 4जी की तरह मार्केट में जियो 5जी फोन भी आने वाला है? संभव है कि आज जियो फाइबर की डिवाइस भी लॉन्च कर दी जाए.

रिलायंस ने अगले 3 साल के अंदर न्यू एनर्जी के क्षेत्र में 10 अरब डॉलर के निवेश को लेकर प्रतिबद्धता जताई है. कंपनी का लक्ष्य 2025 तक नेट कार्बन जीरो होने का है. निवेशक इस संबंध में भी घोषणाओं की उम्मीद कर रहे हैं.

रिलायंस रिटेल ने पिछले साल में बहुत तेजी से अपना विस्तार किया है. Tira और Yousta जैसे नए तरह के स्टोर्स लॉन्च किए गए हैं. उत्तर भारत में ‘Independence’ ब्रांड को बढ़ावा दिया गया है. इसके और विस्तार संबंधी घोषणाएं भी की जा सकती हैं.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |