राष्ट्रीय पत्रकार बीएसपीएस संगठन में युवा और ऊर्जावान दबंग  राकेश मीना को राजस्थान प्रदेश संयोजक मनोनीत

राष्ट्रीय बीएसपीएस पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया प्रभारी संजय सिंह ने वरिष्ठ पत्रकार राकेश मीना को राजस्थान प्रदेश संयोजक और मदन लाल सोनी को संयुक्त संयोजक पद मनोनीत किया है जीतेंद्र पांडेय राष्ट्रीय महासचिव, तमिलनाडु इकाई के प्रदीप कुमार राष्ट्रीय सचिव (दक्षिण भारत जोन) मनोनीत!डॉ अजय ओझा झारखंड और नंदकिशोर सिंह नंदू बिहार के अध्यक्ष मनोनीत, विनय दुबे महाराष्ट्र के संयोजक, संतोष वशिष्ठ और राकेश कुमार मीना राजस्थान के संयोजक मनोनीत।

नई दिल्ली में भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक  प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में सम्पन्न हुई। सम्मेलन की अध्यक्षता बीएसपीएस के मुख्य संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह ने की। सम्मेलन के आरंभ में चंद्रयान 3 के सफल प्रक्षेपण के लिए पूरी इसरो टीम को बीएसपीएस की तरफ से बधाई एवं शुभकामना प्रेषित किया गया।

सम्मेलन में 25 जुलाई 2023 को बीएसपीएस कार्यकारिणी की बैठक में अनुमोदित मुद्दों को सर्वसम्मति से पारित किया गया। कार्यकारिणी ने पाया कि पूर्व राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज हसन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह के ऊपर जो व्यक्तिगत आरोप लगाए थे, वे बेबुनियाद और फर्जी थे जो उनकी गंदी मानसिकता को परिलक्षित करता है। कार्यकारिणी ने यह भी पाया कि पूर्व राष्ट्रीय महासचिव ने कार्यकारिणी के मानकों का घोर उल्लंघन करते हुए बीएसपीएस के कई सदस्यों के बारे में अमर्यादित टिप्पणी करने जैसे तमाम मुद्दों के आधार पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने शाहनवाज हसन को बीएसपीएस के सभी पदों एवं दायित्वों से मुक्त करते हुए उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की संस्तुति प्रदान की। बैठक में सर्वसम्मति से हसन और उनकी टीम द्वारा भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के नाम का प्रयोग रोकने के लिए क़ानून की मदद लेने का निर्णय लिया गया।

सम्मेलन में पधारे सभी पत्रकारों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए उनके कदम से कदम मिलाकर चलने का संकल्प व्यक्त किया।

सम्मेलन में सर्वसम्मति से बीएसपीएस के राष्ट्रीय सचिव जीतेंद्र पांडेय को बीएसपीएस का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया। तमिलनाडु इकाई के प्रदीप कुमार को राष्ट्रीय सचिव (दक्षिण भारत जोन) मनोनीत किया गया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति ने सर्वसम्मति से डॉ अजय ओझा को बीएसपीएस की झारखंड राज्य ईकाई का अध्यक्ष, डॉ संतोष कीड़ो को महासचिव तथा डॉ पी नैय्यर को झारखंड प्रदेश संयोजक सह कोषाध्यक्ष मनोनीत किया। संतोष वशिष्ठ और राकेश कुमार मीना को राजस्थान प्रदेश संयोजक और मदन लाल सोनी को संयुक्त संयोजक मनोनीत किया गया। झारखंड की सुश्री बरखा लकड़ा, संतोष पाठक तथा वाराणसी के फोटो जर्नलिस्ट राजकुमार प्रसून , दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार सुनील सौरव, भानु प्रताप सिंह, डॉ वेद प्रकाश, प्रदीप शर्मा, जे आर नौटियाल,विन्ध्यवासिनी त्रिपाठी को राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य मनोनीत किया गया।

कार्यकारिणी में अन्य मुद्दों के अलावा महिला सम्मान पर जोर दिया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में एक अलग पहचान बना रही हैं । विज्ञान,खेल, कला, पत्रकारिता, सोशल वर्क, राजनीति, विधि, अनुसंधान, सैन्य सहित जीवन के लगभग हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं। उन्होंने कहा कि चंद्रयान 3 प्रक्षेपण में करीब 35 महिलाओं का अहम योगदान रहा जो गर्वित होने वाली बात है।

कार्यकारिणी की बैठक में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों से पत्रकारों के लिए पेंशन प्लान लागू कराने की मांग, पांच सदस्यीय ग्रीवांस कमिटी का गठन, पत्रकारों को बीएसपीएस की तरफ से तात्कालिक सहयोग, बीएसपीएस लीगल टीम का गठन, बीएसपीएस महिला विंग का गठन आदि अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई।

बैठक में मुख्य रूप से तमिलनाडु इकाई (वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ़ तमिलनाडु) के अध्यक्ष व बीएसपीएस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सगायराज, राष्ट्रीय सचिव शूलपाणि सिंह, तमिलनाडु से दिली बाबू और लोकेश कुमार, महेंद्र प्रताप शर्मा  राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, बाबुल वी राज,उत्तर प्रदेश इकाई के संयोजक हिमांशु राय, महाराष्ट्र इकाई के संयोजक विनय दुबे, हरियाणा इकाई के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, बीएसपीएस दिल्ली उपाध्यक्ष आशुतोष मणि तिवारी, संयुक्त सचिव सैफ़ुल्लाह सिद्दीक़ी, संयुक्त सचिव पुष्पा, दिल्ली संयोजक स्नेहलता, वर्षा चमोली , श्रीकान्त भाटिया, विंध्यवासिनी त्रिपाठी, भानु प्रताप सिंह, प्रहलाद सिंह राजपूत, गोपाल कृष्ण पांडेय, प्रदीप शर्मा, अमित गाँधी, जे आर नौटियाल, नागेश यादव सहित तमिलनाडु, दिल्ली, उतरप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, बिहार, झारखंड आदि राज्यों से दर्जनों पत्रकार शामिल हुए और अपने विचार व्यक्त किए।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
बीकानेर में गरजे पीएम मोदी: "भारत पर आतंकी हमला हुआ तो शर्तें हमारी सेनाएं तय करेंगी" | SDM पर पिस्तौल तानी, विधायक कंवरलाल मीणा की विधायकी बचाने की माफी में क्या है राज्यपाल की भूमिका? एक्सपर्ट से जानिए पूरा नियम | डोटासरा बोले-विधानसभा स्पीकर फाइल को घूमा रहे:कंवरलाल मीणा पर नहीं हो रहा फैसला, राहुल गांधी की सदस्यता 24 घंटे में गई थी | एमपी के मंत्री को बर्खास्त करने की मांग: कोटा में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन | ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LoC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया | पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन |