विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) ने शुक्रवार को 13 सदस्यीय समिति गठित की जिसमें कई दलों के प्रमुख नेता शामिल हैं. यह समन्वय समिति ही गठबंधन की सर्वोच्च इकाई के रूप में काम करेगी. बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 30 सितंबर तक सीटों के तालमेल का काम पूरा कर लिया जाएगा. बैठक में ‘इंडिया’ की थीम ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया’ पर भी मुहर लगी और चार प्रमुख कमिटी बनी.
इस बीच, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन हर दिन मजबूत हो रहा है और केंद्र सरकार अब कमजोर हो रही है. उन्होंने कहा, “हम इंडिया के साथ है, बैठक में अच्छे फैसले लिए गए हैं. हम तानाशाह और जुमलेबाजों के खिलाफ लड़ेंगे. मैंने एक नारा सुना था, सबका साथ सबका विकास… अब लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.. इतना अत्याचार हो रहा है, यह सबको पता है… गैस सिलेंडर इतने सालों से महंगा किया हुआ था और अब आ कर पैसे कम किए हैं.”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘आज की बैठक अच्छे से हुई है. सबका उद्देश एक ही है, महंगाई के खिलाफ कैसे लड़ें, बेरोजगारी के खिलाफ कैसे लड़ें… पीएम मोदी हमेशा 100 रुपए बढ़ाते हैं और 2 रुपए कम करते हैं.’
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “नियमित रूप से जगह-जगह हमलोग अपना प्रचार प्रसार कर रहे हैं. केंद्र में जो हैं, वो हारेंगे और जाएंगे. अब नियमित रूप से हम जगह जगह प्रचार करेंगे… हम सब एक साथ आ गए हैं, अब जो केंद्र में हैं, अब वो जाने वाले हैं… देश के इतिहास को ये बदलना चाहते हैं, हम इतिहास नहीं बदलने देंगे. अब कोई ठिकाना नहीं है, चुनाव समय से पहले हो सकता है. उसके लिए भी हम तैयारी कर रहे हैं.”
राजद के लालू प्रसाद ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, “मंच पर बैठे सभी पार्टी के नेता और पीएम मोदी के पार्टी को छोड़ कर हम एक मंच पर एक हैं… देश में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं… हम एक नहीं थे, इसलिए उन लोगों ने बहुत फायदा उठाया… इनके राज में टमाटर में स्वाद नहीं है… भिंडी 60 रुपए किलो है… टमाटर भी महंगा हो गया है, जिससे सब्जी में स्वाद भी नहीं होता है.”
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.