मुंबई में जारी विपक्षी दलों के I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक के दौरान शुक्रवार को एक बड़ा निर्णय लिया गया. एक 13 सदस्यीय समन्वय समिति की घोषणा की गई है. इस पैनल में केसी वेणुगोपाल, शरद पवार, एमके स्टालिन, संजय राऊत, तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी, राघव चड्ढा, जावेद खान, लल्लन सिंह, हेमन्त सोरेन, डी राजा, उमर अब्दुल्ला और मेहबूबा मुफ्ती शामिल हैं. ‘इंडिया’ गठबंधन की समन्वय समिति 30 सितंबर तक सीट बंटवारे को अंतिम रूप देगी.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि हमारी दोनों बैठकों (पहली पटना में और दूसरी बेंगलुरु में) की सफलता इस तथ्य से मापी जा सकती है कि प्रधानमंत्री ने अपने बाद के भाषणों में न केवल भारत पर हमला किया है, बल्कि हमारे प्यारे देश के नाम की तुलना एक आतंकवादी संगठन से की है. हमें इस सरकार की प्रतिशोध की राजनीति के कारण आने वाले महीनों में और अधिक हमलों, अधिक छापेमारी और गिरफ्तारियों के लिए तैयार रहना चाहिए.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारे गठबंधन को जितनी अधिक जमीन मिलेगी, उतना ही अधिक भाजपा सरकार हमारे नेताओं के खिलाफ एजेंसियों का दुरुपयोग करेगी. उसने महाराष्ट्र, राजस्थान, बंगाल में भी ऐसा ही किया है. पिछले हफ्ते झारखंड और छत्तीसगढ़ में ऐसा किया गया था. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार राज्यों को नियंत्रण में रखना चाहती है. राज्यों को कर राजस्व में उनके हिस्से से वंचित किया जा रहा है. विपक्ष शासित राज्यों को मनरेगा का बकाया नहीं दिया जा रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि तीन बैठकों के दौरान, इंडिया गठबंधन ने एक संयुक्त मोर्चे के रूप में संसद के भीतर और बाहर सरकार को सफलतापूर्वक जवाबदेह बनाया है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.