विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देशानुसार जैन विश्वभारती संस्थान के आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय में पन्द्रह सितम्बर तक चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. आनन्दप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए प्रत्येक प्राणी के लिए स्वच्छता अनिवार्य है। स्वच्छता के बगैर दीर्घायु जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती, क्योंकि स्वच्छता का सीधा संबंध शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य से भी है। ये दोनों ही स्वच्छता से प्रभावित होते हैं। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के प्रसंग का उल्लेख करते हुए छात्राओं को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया और स्वच्छ जीवन के शैक्षिक जीवन पर होने वाले सकारात्मक प्रभावों को स्पष्ट किया। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता की तारीफ की और कहा कि इस स्वच्छता पखवाड़े के माध्यम से सबको स्वच्छता के प्रति विशेष जागरूकता रखते हुए स्वच्छ भारत हेतु प्रेरक उदाहरण बनना चाहिए। कार्यक्रम में प्रो. रेखा तिवाड़ी, डॉ. प्रगति भटनागर, अभिषेक चारण, श्वेता खटेड़, मधुकर दाधीच एवं समस्त छा़त्राएं उपस्थित रही।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.