विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे निकट आने लगा है वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मियां तेज होने लगी हैं। जहां पार्टी प्रत्याशी अपने-अपने टिकट पक्के करने के लिए अपने-अपने समर्थकों के साथ अपनी अपनी दावेदारी जताने लगे हैं वही कांग्रेस व भाजपा सहित अन्य पार्टियां भी अपनी अपनी तैयारी में जुट गई है। और और पार्टी प्रत्याशियों व समर्थकों से संवाद कर फीडबैक लेने लगी हैं। ताकि अपनी पार्टी के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित की जा सके। हालांकि इस काम में अभी तक करौली जिले में कांग्रेस व भाजपा आगे हैं और अन्य पार्टियों सुस्त पड़ी है।
चुनावी तैयारियों के चलते शुक्रवार को करौली जिले के प्रभारी व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और धीरज गुर्जर के समक्ष भी करौली जिले की विभिन्न विधानसभा सीटों से कांग्रेस का टिकट पाकर चुनाव लड़ने व जीतने और सत्ता सुख भोगने का सपना देख रहे विभिन्न दावेदारों ने दोनों मंत्रियों को अपने-अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने बायोडाटा सौंपे।
करौली जिले की अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित विधानसभा सीट हिंडौन से भी प्रमुख दावेदार के रूप में सूरौठ निवासी कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम बंसीवाल ने भी अपनी दावेदारी पेश करते हुए अपने बायोडाटा सौंपे व हिंडौन क्षेत्र से कांग्रेस को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाने का भरोसा दिलाया। उनके साथ सैकड़ो की संख्या में मौजूद समर्थकों ने भी हिंडौन सीट पर बदलाव लाए जाने और नये चेहरे को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाए जाने की आवश्यकता बताते हुए इस सीट पर जिताऊ व टिकाऊ प्रत्याशी के रूप में पुरुषोत्तम बंसीवाल को उपयुक्त प्रत्याशी बताया। और कहा कि अगर बंसीवाल को टिकट दिया जाता है तो उन्हें मतदाताओं का भारी समर्थन व कांग्रेस को वोट मिलेंगे। इन लोगों ने मंत्रियों के समक्ष इस बार फिर से राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने का भरोसा भी दिलाया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.