राजस्थान बिजली वर्कर्स फैडरेशन एटक जिला दौसा की जिला कारिणी की यूनियन कार्यालय दौसा में मीटिंग का आयोजन किया गया। उक्त मीटिंग में का अहम मुद्दा रखा गया की दौसा के सभी उपखंडों में कार्मिक बिना सुरक्षा उपकरणों के कार्य कर रहा है बल्कि बिजली निगम के प्रबंध निदेशक द्वारा ये साफ साफ निर्देश दे रखा है की बिना सुरक्षा उपकरणों के कोई कार्मिक विद्युत कार्य नही करेगा। इसी क्रम में यूनियन के संयुक्त महासचिव कॉमरेड रोशन लाल मीणा ने बताया कि अब किसी भी स्थिति में यूनियन सुरक्षा उपकरणों के अभाव में कार्य करने में समझौता नहीं करेगी,तथा प्रदेश कार्य कारी अध्यक्ष कॉमरेड दीपेंद्र सिंह चौहान ने भी सुरक्षा उपकरणों को लेकर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा की सहायक अभियंता माननीय प्रबंध निदेशक के आदेशों की पालना के लिए कार्मिकों को होने वाली हर माह की 4 तारिक की मीटिंग में कर्मचारियों को झूठी शपथ दिलवा रहे है. जिससे यूनियन में गहरा आक्रोश है। उक्त मीटिंग में प्रदेश कोषाध्यक्ष संतोष ठाकुर, जिला महासचिव रजनीश कुमार शर्मा,कार्यकारी अध्यक्ष हरिराम महावर,तथा सभी उपखंडों के अध्यक्ष और महासचिव लालाराम,कुंजबिहारी,बाबूलाल,अमरपाल,कमलेश,सुमित,सत्यनारायण,हजारीलाल,चेतन कुमार,उपस्थित रहे