गोपाल गौसेवा संस्था के समर्थन में पुजारी संघ बुंदी के अध्यक्ष एवं वैष्णो देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष, संदीप चतुर्वेदी जी,गौ सेवक राजेश गोस्वामी जी सुवांसा, प्रमोद शर्मा, सुरेंद्र राठौर, धनराज मीणा, लखन गोस्वामी, वीरेंद्र सिंह हाडा, पुरुषोत्तम श्रृंगी आदि ने धरना स्थल पर पहुँच गौसेवकों का समर्थन किया और कहाँ कि धर्म पुज्या गौमाता के लिए नगर परिषद शीघ्र नंदीशाला की स्थापना करें और निराश्रित गौवंशों को वहाँ सिफ्ट करे ताकि बूंदी शहर लगें आमजन भयमुक्त होकर बाजार में चल सकें साथ ही गौसेवकों की मांग को वाजिब बताया। धरने पर महंत मंगलगिरी महाराज संत घनश्याम दास व गौपाल गौ सेवा संस्थान के गौसेवक गौपाल माहेश्वरी प्रहलाद मीणा रामबाबू श्रृंगी लोकतंत्र गुर्जर भवानीशंकर मेघवाल ओमप्रकाश रामदत मेघवाल, कुलदीप गुर्जर मोहित जाजोरिया नंदसिंह सोलंकी, राजेन्द्र सिंह भाटी डुंगर सिंह लक्ष्मीनारायण श्रृंगी, अनिल चतुर्वेदी सोनू गुर्जर रमेशमाली अभिमांशुसिंह रामदत्त मेघवाल चौहान विष्णु जांगिड़ अजय जांगिड़ शुभम पाटीदार विपिन मीणा लक्ष्मणदास मांगीलाल मधुसूदन यादव भूपेंद्र गुर्जर आनंद सिंह सिसोदिया मोजीराम गुर्जर नरेंद्र मीणा विक्रम बंजारा मनोज प्रजापत लखन गौतम बद्रीविशाल शर्मा आदी ने अपना सहयोग दिया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.