समस्त विद्यालयों में "नो बैग डे" कार्यक्रम का आयोजन कर तंबाकू जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ ओ पी सामर ने बताया कि आगामी 02 सितंबर को "नो बैग डे" कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिले के समस्त राजकीय व निजी विद्यालयों में होने वाले कार्यक्रम में अन्य प्रासंगिक विषयों के साथ तम्बाकू जागरूकता संबंधी गतिविधियां की जायेंगी।
समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 01 से 05, कक्षा 06 से 08 तथा कक्षा 09 से 12 तक के लिए "नो बैग डे" कार्यक्रम प्रतिवर्ष 02 सितंबर व 02 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों से संवाद, पोस्टर्स, कविता प्रतियोगिता, स्लाइड शो जैसी गतिविधियों के माध्यम से तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जायेगा। "नो बैग डे" कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, समस्त प्रमुख चिकित्सा अधिकारियों एवं समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.