बून्दी के विभिन्न गाँव में धाकड़ समाज के आराध्य देव श्री धरणीधर भगवान के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर वाहन रैली शोभा यात्रा निकाली जाएगी! बून्दी जिले में 5 सितम्बर को वाहन महारैली शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए पीले चावल बांटकर निमंत्रण दिया । बूंदी जिला मुख्यालय में पहली बार निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर सामाजिक लोगो मे काफी उत्साह है अखिल भारतीय धाकड़ युवा संघ प्रदेश उपाध्यक्ष पवन धाकड़, लीलाधर धाकड़, मुरली धाकड़, धाकड़ छात्र परिषद जिला अध्यक्ष विजय धाकड़, छात्र परिषद उपाध्यक्ष रामदयाल धाकड़, महेश धाकड़, सुरेश धाकड़, धनराज धाकड़, दुर्गाशंकर धाकड़, देवप्रकाश धाकड़, गणेशलाल धाकड़,पुनीत धाकड़,रवि धाकड़ आदि समाज बन्धु ने अलग अलग गावो का दौरा कर अधिक से अधिक संख्या में समजबंधुओ से रैली में पधारकर रैली को भव्य बनाने का आग्रह किया!
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.