राजस्थान में कांग्रेस की सह प्रभारी अमृता धवन आज दौसा के दौरे पर रही जहा जिले के सिकराय मे कॉलेज के उद्धघाटन के अवसर पर जाते समय दौसा ज़िला क्लेक्ट्रटेट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ के द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर सह प्रभारी अमृता धवन ने कहा कि बीजेपी कितनी ही परिवर्तन यात्रा कर ले यह सब उनकी फेल है जो परिवर्तन होना है वह 2024 में होना है । हमारे देश में एक परचण्ड बहुमत के साथ सभी पार्टियों ने मिलकर एक रास्ता तय किया है इंडिया एलायंस के जरिए देश में फिल्काप्रस्त ताकतों को सत्ता से बाहर करना है। परिवर्तन की जरूरत तो वहां है और इसी के लिए हम सब उसी के परिवर्तन में लगे हुए हैं। भाजपा के पास राजस्थान में पाने के लिए कुछ भी नहीं है राजस्थान में भाजपा ने पूरे साढे चार साल में एक विपक्ष की भूमिका भी नहीं निभाई है ।कोई भी रैली करें कोई भी यात्रा करें सभी फ्लॉप होती हुई नजर आ रही है । प्रधानमंत्री ने राजस्थान के लोगों से बहुत से वादे किए थे और पूर्वी राजस्थान के लोगों से ERCP का वादा किया था जो आज तक पूरा नहीं किया है और यह बहुत बड़ा मुद्दा था कि ERCP को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करें। प्रधानमंत्री कई बार राजस्थान आ चुके हैं लेकिन ERCP को लेकर दो शब्द आज तक नहीं बोले हैं । कुछ भी करते रहें लेकिन सवाल करने के लिए जनता सामने खड़ी हुई है क्योंकि ERCP पर उनकी चुप्पी और उनका नकारात्मक रवैया है वह पब्लिक ने देख लिया है ऐसे किसी भी राजनीतिक स्टंट पर जनता भरोसा नहीं करेगी। प्रतापगढ़ आदिवासी महिला के मामले पर उन्होंने कहा कि देश में जब भी किसी बेटी के साथ कोई घटना होती है तो हर किसी का मन विचलित हो जाता है सुनकर पढ़कर मेरा भी मन बहुत विचलित हुआ ।हमारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने तुरंत प्रभाव से संज्ञान लिया और मुझे मालूम पड़ा है कि जितने भी उसमें आरोपी थे सब अरेस्ट हो गए हैं। उन सब पर सख्त कार्रवाई कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री जी ने आदेश दिए हैं और इस मामले को लेकर फास्ट ट्रैक कोर्ट ने में मामले चलाने की बात कही है सरकारी कैसे अप्रोच करती है महिलाओं पर यह बड़ी बात है ।बेटियों के साथ खड़ी रहती है ना कि अपराधियों के साथ। आप बीजेपी के किसी भी स्टेट में चल जाओ महिला के साथ और उत्पीड़न के खिलाफ भाजपा सरकार खड़ी नहीं रहती। भाजपा अपराधियों के साथ खड़ी रहती है । चाहे उत्तर प्रदेश, एमपी , गुजरात की बात कर ले कोई भी ऐसा प्रदेश उठा लीजिए जिस पर बीजेपी की सरकार और वहां पर महिलाओं के साथ हुए अपराधों के खिलाफ वह अपराधियों के खिलाफ खड़ी रही है ना कि महिलाओं के साथ।