दौसा के कलेक्ट्री चौराहे पर आज जयपुर से सिकराय जाते समय महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने मीडिया से रूबरू होते हुऐ भाजपा की परिवर्तन यात्रा पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हमला बोलते हो कहा कि जेपी नड्डा की जो परिवर्तन यात्रा है रैली है वह सब फेल होकर रहेगी क्योंकि 5 साल तक बीजेपी मुख्य बधिर बनाकर राजस्थान में रह रही थीं। विपक्ष का रोल प्ले नहीं कर रही थी। विपक्ष अगर हमारे सामने आक्रामक रोल रखता तो हम और बढ़िया कोशिश करते की राजस्थान की सरकार और अच्छा काम करें। भाजपा ने कभी कुछ नहीं बोला, कोई मुद्दा नहीं उठाया ,परिवर्तन यात्रा निकालना जनता को उनको बेवकूफ बनाना है। हमारा छोटे से छोटा कार्यकर्ता की जेपी नड्डा से भी भारी है। मुख्यमंत्री द्वारा प्रतापगढ़ में पीड़िता को नौकरी देने के मामले में मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि थानागाजी में भी एक घटना घटी थी उस समय भी हमने बेटी को कांस्टेबल की नौकरी देते हुए हमने उसके मान सम्मान दिया है और आज इज्जत के साथ वह अपने आप का जीवन यापन कर रही है। ऐसा ही प्रतापगढ़ किया है हम तो चाहते भी हैं कि पीड़िता वापस सेटल हो इस तरह की घटनाएं की पुनरावर्ती ना हो। अगर इस की घटना हो भी गई है तो उसे वापस पुनर्वास किस तरह से संभव है उसके लिए सरकार और हमारे मुख्यमंत्री भरकस प्रयास कर रहे हैं।