'डर है कि सरकार बनने के बाद मुझे पूछेंगे कि नहीं,' उमा भारती का छलका दर्द, सिंधिया का भी लिया नाम

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का दर्द छलक पड़ा है. उन्होंने कहा है कि जनआशीर्वाद यात्रा में मुझे नहीं बुलाया गया. मुझे निमंत्रण नहीं दिया गया, कोई बात नहीं. अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सरकार बनवाई, तो मैंने भी बनवाई, प्रचार किया. मेरा ध्यान रखना था, नहीं रखा, मुझे निमंत्रण नहीं दिया. मुझे तो अब डर है कि सरकार बनने के बाद यह मुझे पूछेंगे कि नहीं. उमा के इस बयान पर अब राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस को बीजेपी पर हमला करने का मौका मिल गया है. कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी अपने नेताओं का सम्मान नहीं करती.

उमा भारती के बयान पर कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी के नेताओं को घेर लिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने नेताओं का अपमान करती है. पार्टी में वरिष्ठ नेताओं के दरकिनार किया गया. पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को पार्टी ने साइडलाइन कर दिया. मनोहर जोशी को रिटायर कर दिया. हमारी संस्कृति में जो बुर्जुगों का सम्मान नहीं करता उसको भगवान भी माफ नहीं करते हैं.

कांग्रेस ने बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर भी हमला बोला. सुरजेवाला ने कहा कि आज मध्य प्रदेश का हर वर्ग परेशान है. सरकार किसके लिए जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है, जबकि पूरा प्रदेश त्रस्त है. किसान, युवा, महिला सभी वर्ग सरकार में परेशान है. दलितों पर अत्याचार में नंबर वन बनाने के लिए बीजेपी यात्रा निकाल रही है. प्रदेश मे अल्पवर्षा से फसले बर्बाद हो गई है, किसान परेशान है. प्रदेश में अपराध और भ्रष्टाचार का बोलबाला है और सरकार वोट में लगी है. संपत्ति गिरवी रख सरकार घोषणाएं कर रही है.

दूसरी ओर, उमा भारती का एक पत्र भी वायरल हो रहा है. हालांकि, इस पत्र की पुष्टि नहीं की गई है . इस पत्र उमा ने 19 विधानसभा सीटों पर अपने समर्थकों के लिए टिकट मांगे हैं. उन्होंने यह भी लिखा है कि कुछ और नाम मैं अगली सूची में भेजूंगी. इस पत्र में सीहोर विधानसभा के लिए गौरव सन्नी महाजन, सागर देवी सीट के लिए दीवान अर्जुन सिंह, छतरपुर जिले की बिजावर या राजनगर सीट के लिए बाला पटेल, निवाड़ी के लिए अखिलेश अयाची, पोहरी के लिए नरेन्द्र बिरथरे, भोपाल दक्षिण-पश्चिम के लिए शैलेन्द्र शर्मा, सिलवानी के लिए ठाकुर भगवान सिंह लोधी, खरगोन कसरावद के लिए वीरेन्द्र पाटीदार, बहोरीबंद के लिए राकेश पटेल, जबलपुर उत्तर-मध्य के लिए शरद अग्रवाल, भिण्ड मेहगांव के लिए देवेन्द्र सिंह नरवरिया, सतना के लिए ममता पाण्डे, इछावर के लिए डॉ. अजय सिंह पटेल, सांची के लिए मुदित शेजवार, गंजबसौदा के लिए हरिसिंह कक्काजी, लहार के लिए रसाल सिंह, उज्जैन बडनगर के लिए संजय पटेल (चीकली वाले), बैतूल शहर के लिए योगी खण्डेवाल, डिण्डोरी के लिए दुलीचंद उरैती के शामिल हैं.

 

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से बमबारी:LoC के गांव खाली, बंकरों में छिपे लोग; बोले- हमारे घर तबाह हुए, लेकिन सबक सिखाया | पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन: जम्मू-कश्मीर में रातभर भारी गोलीबारी, चार की मौत, 16 घायल | एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई-अलर्ट, 2 एयरपोर्ट बंद:जयपुर से भी 4 फ्लाइट्स रद्द; बीकानेर-बाड़मेर में स्कूल बंद, एग्जाम कैंसिल | Rajasthan: SMS अस्पताल में मरीज पर गिरा प्लास्टर, CM भजनलाल शर्मा ने अफसरों की लगाई क्लास, दोषियों पर त्वरित कार्रवाई | Rajasthan: 'महेश जोशी ने अकेले नहीं खाया, गहलोत भी थे हिस्सेदार', लाल डायरी वाले गुढ़ा का बड़ा दावा | जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, एक घंटे तक रुकी रही ट्रेन | अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: 2 बच्चों के माता-पिता ने सालों बाद की शादी, 10 लाख की योजना में घोटाले का खुलासा | भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपए में राफेल मरीन विमान डील, 26 विमान होंगे नेवी में शामिल | राजस्थान में बजरी माफिया पर बड़ी कार्रवाई: धौलपुर में 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, आरोपी खेतों में कूदकर भागे | जयपुर जामा मस्जिद के बाहर देर रात हंगामा: STF के जवान तैनात, पुलिस अलर्ट मोड पर |