भारतीय जनता पार्टी दौसा शहर मण्डल कि कार्यकर्ता पदाधिकारी की बैठक दौसा शहर के यशोधरा लोन में हुई,। भाजपा शहर मण्डल दौसा के नवनियुक्त शहर मण्डल अध्यक्ष राजेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई,। बैठक में मुख्यवक्ता के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर प्रभु दयाल शर्मा व भाजपा प्रदेश मंत्री नीलम गुर्जर ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। भाजपा प्रदेश मंत्री नीलम गुर्जर ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि - भाजपा प्रदेश में चारों दिशाओं से परिवर्तन संकल्प यात्रा निकालने जा रही है. पहली यात्रा सवाई माधोपुर के त्रिनेत्र गणेश ढहजी के मंदिर से शुरू हुई है. इसके बाद रामदेवरा जैसलमेर, गोगामेड़ी मंदिर हनुमानगढ़ और बेणेश्वर धाम डूंगरपुर से शुरू की जाएगी. बाजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा राजस्थान की सभी 200 विधानसभा क्षेत्र से गुजरेगी. संकल्प यात्रा लगभग 9000 हजार किलोमीटर का सफऱ तय करेंगी। पुर्वी राजस्थान में बीजेपी की संकल्प यात्रा 18 दिन में सफर तय करेगी
सवाई माधोपुर के त्रिनेत्र गणेश जी से शुरू हुई परिवर्तन संकल्प यात्रा लगभग 18 दिन में भरतपुर और जयपुर संभाग में 1850 किलोमीटर का सफर तय करते हुये 47 विधानसभाओं में होकर निकलेगी और यात्रा का समापन जयपुर में होगा. परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान लगभग 72 सभाएं आयोजित की जाएगी. प्रत्येक दिन यात्रा में एक बड़ी जनसभा क आयोजन किया जायेगा जिसमे केंद्रीय मंत्री या केंद्रीय नेता जनसभा को सम्बोधित करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ प्रभु दयाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि - भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुरू की जा रही परिवर्तन यात्रा इस लिए जरूरी है कि राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न में राजस्थान "भारत की बलात्कार राजधानी" बन गया है. "महिलाओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं. राजस्थान जो भारत की सांस्कृतिक राजधानी थी, अब बलात्कार की राजधानी बन गई. सरकार ने भ्रष्टाचार रोकने के बजाय राजस्थान में भ्रष्टाचार करने वालों को आश्रय और विश्वास दिया। राजस्थान में गैंगवार हुए हैं और सरकार उन्हें संभालने में अक्षम नजर आ रही है."जिला अध्यक्ष ने प्रतापगढ़ की घटना पर CM गहलोत पर तीखा हमला कर कहा कि, "मुख्यमंत्री कभी-कभी यह कहकर जिम्मेदारी से बच जाते हैं ,कि राजस्थान में इतनी घटनाएं सामने आई हैं, क्योंकि इतनी घटनाएं दर्ज की जा रही हैं. कभी-कभी उन्होंने कहा कि इनमें से ज्यादातर मामलों के अपराधी रिश्तेदार ही हैं. महिलाओं पर अत्याचार, महिलाओं का अपमान, सामूहिक बलात्कार के मामले आए दिन होते रहे हैं." पिछले हफ्ते, राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक आदिवासी महिला को कथित तौर पर पीटा गया और निर्वस्त्र घुमाया गया. एक वीडियो वायरल होने के बाद यह घटना सामने आई। राजस्थान के मंत्रियों ने शर्म की सभी बेड़ियां तोड़ दीं। महिलाओं के खिलाफ असंवेदनशील टिप्पणी देने के लिए राजस्थान में कांग्रेस मंत्रियों पर भी हमला बोला. जिला अध्यक्ष ने कहा, "मंत्रियों ने यह कहकर शर्म की सभी बेड़ियां तोड़ दी हैं कि राजस्थान में इतने सारे मामले हैं, क्योंकि यह एक ऐसा राज्य है जो अपनी मर्दानगी के लिए जाना जाता है... यही कारण है कि लोग पुलिस से नहीं डरते हैं जो ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को अंजाम देते हैं." सरकार को ऐसी घटनाओं के पीछे के मूल कारण का पता लगाना चाहिए और अपराधियों की जांच तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए. उन्होंने कहा, "केवल अपराधियों की जांच करना पर्याप्त नहीं है. सरकार को ऐसी घटनाओं की जड़ ढूंढनी होगी और उन्हें खत्म करना होगा. न केवल राजस्थान, बल्कि पूरे देश की महिलाएं आज शर्म से भर गई। बैठक में दौसा विधानसभा क्षेत्र पूर्व विधायक शंकर शर्मा द्वारा तैयार किया गया दौसा विधानसभा में कांग्रेस सरकार का फेल कार्ड जारी किया गया। कांग्रेस सरकार का फेल कार्ड दौसा विधानसभा क्षेत्र की ही तर्ज पर जिले की संपूर्ण विधानसभा में तैयार कर समस्त गांव ढाणी तक वितरित कर आम जन को कांग्रेस सरकार के शासन में झूठे वादों की जानकारी पहुंचाई जाएगी। दौसा शहर मंडल की बैठक में महेंद्र चंदा, फतेह सिंह डोई, ऋषभ शर्मा,डा रतन तिवारी, पूर्व सभापति राजकुमार जायसवाल ,ऋषभ शर्मा ,अम्बिका प्रकाश पाठक ,जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, दोसा विधानसभा संयोजक महेंद्र तिवारी ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।