अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा का शपथ ग्रहण समारोह दौसा के आगरा रोड स्थित एक निजी मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया। समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष वृद्धिचंद शर्मा ने सभी पदाधिकारी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वृद्धिचंद शर्मा ने कहा कि समाज की सेवा करने के लिए करीब 500 कार्यकर्ताओं ने आज इस शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ली है। हम समाज के लिए उत्थान औरप्रगति के लिए कार्य करेंगे आने वाले समय में समाज की दिशा और दशा के लिए किस प्रकार से कार्य करने चाहिए उसके लिए आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। समाज में फैली हुई कुर्तियां कैसे मिटे, समाज का उत्थान कैसे हो और आने वाले विधानसभा चुनाव में हमारे समाज को एक संगठित होकर किस प्रकार से चुनाव में हमारा प्रेजेंटेशन हो इसके लेकर आज चर्चा की। आज वैसे विशेष तौर से हमारे दोसा जिले के कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह है। जिलाध्यक्ष घनश्याम शर्मा की टीम किस प्रकार समाज के उत्थान के लिए हमारे राजनीतिक वर्चस्व के लिए पर आने वाले विधानसभा चुनाव में किस प्रकार कार्य करेगी इस कार्यक्रम में चर्चा की गई है और नवीन कार्यकारिणीएक यह संदेश देगी कि समाज की दिशा और दशा बदलने में किस प्रकार से हम कार्य करेंगे और आने वाली पीढ़ी को किस प्रकार हम बुलंदी पर ले जाएंगे। इन सब पर लेकर आज समाज के बीच चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में समाज की कुर्तियों को मिटाएंगे, फिजूलखर्ची को रोकेंगे, मृत्यु भोज को बंद करेंगे और सामाजिक एकता के लिए राजनीतिक पार्टियों को संदेश देंगे की दोनों पार्टियों मिलकर पांच-पांच टिकट हरियाणा ब्राह्मण समाज को लोगों को दें। जिसमे जयपुर, अलवर, दोसा, टोंक जिले में संदेश दिया है और हमें उम्मीद है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी इसको जरूर ध्यान देगी। आने वाले चुनाव में कौन सी पार्टी हमारे समाज को वरीयता देकर टिकट देगी। समाज उसी के साथ मिलेगा और अभी तक दोनों ही पार्टियों में मंथन चल रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में समाज को कौन टिकट देगा।उसके अनुसार समाज विचार करेगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष घनश्याम शर्मा ने अपनी टीम के साथ पद व गोपनीयता की शपत ली इस अवसर पर समाज के लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर दौसा जिला अध्यक्ष घनश्याम भांडारेज, जिला महामंत्री राजेंद्र सिंडोली , दौसा तहसील अध्यक्ष विद्याधर शर्मा , बांदीकुई तहसील अध्यक्ष पांचूराम शर्मा,लालसोट तहसील अध्यक्ष रामप्रसाद पीथावत ,लवण तहसील अध्यक्ष रामप्रसाद खानपुरा ,रामगढ़ पचवारा तहसील अध्यक्ष रामावतार शर्मा , कुंडल तहसील अध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा , तहसील अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा, बसवा तहसील अध्यक्ष गोपाल खेड़ा , महुआ तहसील अध्यक्ष प्यारेलाल शर्मा , विवेक शर्मा जौंण, जिला प्रभारी ,तहसील प्रभारी शपथ ग्रहण समारोह मौजूद रहे ।