झारखंड के धनबाद यानी कोयलांचल से दर्दनाक खबर है. यहां तेज बारिश के दौरान हुए वज्रपात में दो युवकों की जान चली गई. निरसा थाना क्षेत्र के एरिया ऑफिस हॉस्पिटल कॉलोनी मुग्मा के रहने वाले 25 वर्षीय अमन कुमार और मोहलबना के रहने वाले 32 वर्षीय सूरज मल्लाह की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. घटना 3 सितंबर की है. अमन कुमार और सूरज मल्लाह अपने दोस्तों के साथ पास के ग्राउंड में क्रिकेट खेलने गए थे. थोड़ी देर बाद यहां बारिश शुरू हो गई. अचानक से बिजली चमकी और सीधा आकर दोनों पर गिरी. बिजली गिरने से दोनों की तबीयत बिगड़ गई. दोनों को आनन-फानन में एसएनएमएमसीएच भेजा गया. यहां दोनों की मौत हो गई.
गौरतलब है कि, मृतक अमन के पिता दीपक कुमार ने बताया कि परिवार को इस बात का यकीन नहीं हो रहा कि बच्चों के साथ इस तरह की घटना हो गई. उस सब कुछ ठीक था. आसमान भी करीब-करीब साफ था. हम सब घर पर ही थे. अमन ने कहा कि मैं क्रिकेट खेलने जा रहा हूं. वे लोग पास के ही मैदान में क्रिकेट खेलते थे. मैदान के आसपास खुला इलाका है. अमन और सूरज टीम के साथ खेल ही रहे थे कि अचानक गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई. लेकिन, इस दौरान ऐसा नहीं लगा कि बिजली मैदान पर ही गिर जाएगी. बच्चों ने खेलना जारी रखा.
दीपक ने बताया कि इतने में कुछ बच्चे दौड़ते हुए घर आए और बताया कि आकाश से अमन और सूरज के ऊपर बिजली गिर गई है. दोनों की हालत खराब है. ये सुनकर हम लोगों के होश उड़ गए. हम सभी वहां पहुंचे और दोनों को धनबाद के एसएनएमएमसीएच ले गए. यहां लाते ही डॉक्टरों ने अमन को मृत घोषित कर दिया. जबकि, सूरज को उसके परिजन जालान अस्पताल ले गए. वहां उसका इलाज शुरू हुआ, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.
बता दें, जैसे ही युवकों पर बिजली गिरी वैसे ही मैदान पर चीख-पुकार मच गई. वहां मौजूद सारे लोग दोनों की तरफ भागे. लोगों ने देखा कि दोनों के शरीर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं. उन्होंने दोनों युवकों के दिलों पर जोर डालना शुरू किया. इस बीच कुछ लोग सूचना देने तुरंत उनके घर भागे.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.