हिंदुत्व के खात्मे का सपना देखने वालों की नस्लें खत्म हो गईं, I.N.D.I.A. पर भड़के केंद्रीय मंत्री सिंधिया

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद मध्य प्रदेश के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए बयान पर जमकर भड़के हैं. उन्होंने स्टालिन के साथ-साथ I.N.D.I.A. गठबंधन पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस गठबंधन में शामिल लोग चुनाव को देखते हुए पूजा करने लगते हैं, हिंदुत्व का अपमान करते हैं. ये कहकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने नए गठबंधन में शामिल सदस्यों को यह चेतावनी भी दे डाली कि जिसने भी हिंदुत्व के अंत होने के सपना देखा है, वे समूल नष्ट हो गए. उनकी नस्लों का भी पता नहीं चला. उनसे पहले जेपी नड्डा 3 सितंबर को बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में स्टालिन के बयान पर भड़के थे.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए बयान पर ट्वीट किया, ‘नवगठित I.N.D.I.A के सनातन धर्म विरोधी विचार बाहर आ चुके हैं. तुष्टिकरण के लिए हिंदुत्व का अपमान करते है और हिंदू वोट के लिए कभी पूजा तो कभी धर्म पाठ का नाटक करते हैं. यह मत भूलिए कि हिंदुत्व के अंत का स्वप्न देखने वाले इतिहास में कई आक्रांताओं की नस्लों का अंत हो गया. अतः नफरत व विभाजनकारी राजनीति न करें. भारत की पवित्र भूमि पर जन्म लिया हर धर्म, विचार, जीवनशैली ईश्वरीय व अजर अमर है.’

बता दें, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से ठीक एक दिन पहेल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा I.N.D.I.A. गठबंधन पर जमकर भड़के. उन्होंने कहा, अभी घमंडीया गठबंधन के लोग मुंबई में मिले थे. एक ओर हम भारत को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं, एक भारत की जयजयकार हो रही है, दूसरी तरफ घमंडीया गठबंधन हमारी संस्कृति पर चोट पहुंचा रहा है. I.N.D.I.A. के घटक दल डीएमके के नेता के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को समाप्त करने की बात कही है. उसने कहा है कि मच्छर की तरह सनातन को खत्म कर दो, हिन्दू धर्म को खत्म कर दो.

नड्डा ने कहा कि उदयनिधि स्टालिन ने ये बात तब कही जब मुम्बई में घमंडीया गठबंधन की बैठक चल रही थी. मैं राहूल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या यही है आपकी मोहब्बत की दुकान. आपकी मोहब्बत की दुकान नफरत फैला रही है. क्या आने वाले चुनाव में घमंडीया गठबंधन सनातन धर्म को खत्म करने के एजेंडे पर आगे बढ़ेगा.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
राजस्थान विधानसभा का तीसरा सत्र, राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत, हंगामे के आसार | राजस्थान में नई आबकारी नीति लागू, 4 साल तक चलेगी, दस कमरों वाले होटल्स में भी बार की अनुमति | राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी आर्थिक सर्वेक्षण | दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई | दिल्ली में उलेमा बोर्ड की बड़ी तैयारी, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने सक्रियता बढ़ाई | दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला |