हीरामन बाबा मेला कमेटी एव क्षेत्र के गणमान्य लोगों की गांव छौकरवाड़ा खुर्द में बैठक हुई, जिसमें गांव में स्थित हीरामन बाबा मन्दिर पर आए साल लगने वाले हीरामन मेला व्यवस्था,मेला कमेटी गठित,मेला तिथि निर्धारित आदि को लेकर चर्चा की गई,जिस में 21 सितंबर को मेला हीरामन मेला लगाने का निर्णय लिया गया और मेला कमेटी का गठन किया गया, मेला कमेटी में जिला परिषद सदस्य किशन सिंह पप्पू, भरतपुर के पूर्व जिला प्रमुख द्वारका प्रसाद गोयल, पूर्व सरपंच नेमी सिंह, पूर्व सरपंच हुकुम सिंह को संरक्षक व गोठिया धर्मसिंह गुर्जर को अध्यक्ष नियुक्त किया।मेला कमेटी अध्यक्ष गोठिया धर्म सिंह गुर्जर ने बताया कि गांव छौकरवाडा खुर्द हीरामन बाबा मंदिर पर 786 वा हीरामन बाबा मेला लगेगा, जिस मेला का 21 सितंबर को सुबह 7:00 बजे वेद मंत्रों के साथ ध्वजारोहण और गोठ गायन,हवन कार्यक्रम सहित खेलकुद प्रतियोगिताएं होंगी। इस दिन श्री हीरामन की पूजा -अर्चना तथा जहरीले जीव जंतुओं ध्दारा सताए इंसान,दुधारू,पालतू अन्य जानवर को बाबा का झाड़ा दिया जायेगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.