"चारों तरफ हो हरियाली वृक्षारोपण से ही खुशहाली" श्री महावीर युवक मंडल सेवा संस्थान द्वारा भीलवाड़ा शहर के विभिन् शेत्रो में सघन वृक्षारोपण कर पर्यावरण संवर्धन हेतु कार्यक्रम की शुरुआत आज कुंवाडा रोड स्थित पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग कार्यालय के अरिहंत उद्यान पर 31 छायादार वृक्ष ट्री गार्ड सहित लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तथा आगे भी भीलवाड़ा शहर में विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाएगा । संस्थान के मंत्री प्रदीप पारख ने बताया कि संस्थान द्वारा हर वर्ष लगभग 100 छायादार वृक्ष लगाए जाते हैं, पूर्व में भी विभिन्न स्थानो में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाता रहा है। कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष पुखराज चौधरी पूर्व मंत्री सुनील छाजेड़ के साथ पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के अधिकारी मुन्नीराम बागड़िया सहित संस्थान के कार्यक्रम संयोजक महावीर बापना राजेश बाबेल मुकेश आंचलिया उपाध्यक्ष नितिन बापना दिलीप संचेती हेमंत बाबेल अनुराग नाहर आशीष चौधरी मुकुल सुरिया राजकुमार लोढ़ा अर्पित चौधरी रोहित डांगी अभिषेक सिसोदिया संदीप कछारा जितेश चपलोत अनुज संचेती यश सिंघवी सिद्धार्थ कावड़िया के साथ पंजीयन विभाग के और भी कई सदस्य उपस्थित रहे ।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.