दौसा के यशोधारा लॉन में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसके मुख्य अतिथि नगर परिषद की सभापति ममता चौधरी, अध्यक्षता जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने की। इस अवसर पर जिला स्तर पर सम्मानित होने वाले तीन शिक्षकों का सम्मान किया गया इन शिक्षकों के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर 11000 रु का चेक, श्रीफल, साफा, शॉल उठाकर सम्मानित किया गया। वहीं राज्य स्तर पर सम्मानित हुए दोसा जिले के तीन शिक्षकों का भी जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मान किया गया। उन्हें श्रीफल और साफा पहनकर सम्मान किया गया। जिले में रिटायर्ड शिक्षकों के द्वारा किए गए कार्यों के लिए भी करीब एक दर्जन से अधिक शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर कमर चौधरी ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक से बड़ा कोई नहीं है आज जो भी हम कुछ हैं वह शिक्षकों के वजह से हैं मैं भी खुद शिक्षक परिवार से आता हूं शिक्षकों का कार्य सबसे कठिन कार्य है उन पर कई प्रकार की जिम्मेदारी भी है। उसके बावजूद भी वह अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। इनके द्वारा विधालयो व शिक्षा के क्षेत्र में सबसे अधिक नवाचार किया जाता है जिसे आज हमारी शिक्षा गुणवत्तापूर्ण और उत्कृष्ट स्थान पर है। जिसके चलते आज दोसा जिला पूरे राजस्थान में अव्वल जिलों में गिना जाता है। ये सब आप गुरु जनो के द्वारा संभव हुआ है। इस अवसर पर नगर परिषद सभापति ममता चौधरी,सीडीईओ गोविंद राम माली ,डीईओ घनश्याम मीणा, रंगलाल मीणा सहित शिक्षा जगत के जुड़े शिक्षक मौजूद रहे।