इंडिया बनाम भारत नाम को लेकर देश के राजनीतिक गलियारों में घमासान मचा हुआ है. इसको लेकर विभिन्न दलों के नेता अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस क्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी अपना रिएक्शन दिया है, लेकिन उन्होंने इस बहाने विपक्ष की पूरी राजनीति को कठघरे में खड़ा कर दिया है. दरअसल, सम्राट चौधरी ने एक पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें राजद अध्यक्ष लालू यादव इडिया की जगह भारत कहते नजर आ रहे है.
भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एक निजी चैनल को दिए गए इंटर्व्यू का करीब दो दशक से भी अधिक पुराना वीडियो शेयर सोशल मीडिया में शेयर किया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लालू यादव भारत नाम का समर्थन करते हैं. उन्होंने इसको लेकर लिखा, विपक्षी दलों को ‘भारत’ से परेशानी है, लेकिन लालू जी खुद “भारत” की वकालत करते थे. I.N.D.I. Alliance वालों को लालू जी की बातों को भी मानना चाहिए.
सम्राट चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा कि- देश का नाम शुरुआत से ही भारत रहा है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी कई बार कह चुके हैं कि हम भारत के रहने वाले हैं. अब लालू जी नीतीश कुमार के साथ हैं तो आजकल पलटी मारने की आदत हो गई है.
सम्राट चौधरी ने आगे कहा, एक बात स्पष्ट समझ लीजिए यह भारत है और हम भारत में रहते हैं. आचार्य चाणक्य ने सपना देखा था जिस देश का, उस देश का नाम भी भारत था. महात्मा गांधी जी ने जो भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की थी उसका भी नाम भारत था, तो फिर इस नाम पर विरोध कैसा?
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.