मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भीलवाड़ा के राजेंद्र मार्ग स्कूल ग्राउंड में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित ‘अपने-अपने श्याम’ कथा सुनी। गहलोत ने मंच पर श्याम कथा आयोजन समिति भीलवाड़ा के अभिनंदन को स्वीकार किया। कथावाचक डॉ. कुमार विश्वास ने श्रीकृष्ण को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ आपदा प्रबंधक बताया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भीलवाड़ा जिला प्रशासन, आमजन और यहां के वॉरियर्स ने जिस तरह से डटकर विषम परिस्थितियों का सामना किया, उसकी पूरे देश में सराहना की गई और अनुसरण भी किया गया। भीलवाड़ा मॉडल देशभर में चर्चा का विषय रहा। डॉ. विश्वास ने कहा कि यहां के वारियर्स के कुशल प्रबन्धन की वजह से ही आज बिना मास्क आयोजन हो पा रहा है। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, खान एवं पेट्रोलियम मंत्री प्रमोद जैन भाया, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुन्तला रावत उपस्थित रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.