ERCP को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं किया तो बीजेपी की यह अंतिम यात्रा होगी - मंत्री  परसादीलाल मीणा 

भारत जोड़ो यात्रा की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर आज दौसा के डाक बंगले में कांग्रेस कार्यकर्ता मनाने के लिए इकट्ठा हुए. इस अवसर पर चिकित्सा पर स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा भी दौसा के डाक बंगले पहुंचे जहां पर मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने जमकर भाजपा को घेरा और कहा कि भाजपा कितनी ही पदयात्रा या परिवर्तन यात्रा निकले जब तक ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं करेंगे तो बीजेपी की यह अंतिम यात्रा होगी। इसके बाद भाजपा की कोई यात्रा नहीं निकलेगी।  चिकित्सा मंत्री मीणा ने कहा कि सवाई माधोपुर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने साफ कहा है कि सारे समझौते हो गए हैं और राज्य को ईआरसीपी  लागू करना चाहिए। ये बात वसुंधरा जी ने सवाई माधोपुर में भी कहा है। मंत्री मीणा ने कहा कि इसमें जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावात ही टांग अड़ा रहे हैं अगर वह इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं करेंगे तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रणय ले रखा है 25000 करोड़ तक इसमें खर्च कर चुके और खर्च कर देंगे और 13 जिले को पानी पहुंचाएंगे।  उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता सब प्रधानमंत्री मोदी से डरते हैं उनको भी मोदी ने डरा रखा है इस लिए 13 जिले के सांसद मोदी के सामने बोलते नहीं डरते है कही उनके भी ईडी न भेज दे और उनके घोटाले उजागर न कर दे जिसके चलते उनके सामने कोई भी भाजपा का नेता बोलता नहीं है।  राजस्थान ने  25 सांसद दिए हैं क्या 25 सांसद वहां पर मोदी को नहीं कह सकते और 13  सांसद तो ईआरसीपी से सीधे जुड़े हुए हैं। उनको भी जाकर कहना चाहिए की  ईआरसीपी को लागू करना चाहिए।  क्योंकि हम यहां से जीत गए यह जनता हमारी भी है लेकिन प्रधानमंत्री के सामने कोई बोलता नहीं है। सब प्रधानमंत्री से डरते हैं। मंत्री मीणा ने  लाल डायरी के बारे में कहा कि लाल डायरी बाजार में 10 रु में मिलती है कोई भी खरीद के ला सकता है। वो खली ही मिलेगी।  केंद्र में बने सभी विपक्ष की पार्टियों का गठबंधन इंडिया नाम दिया गया जिस पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इंडिया का जो गठबंधन बना है उसे डरे हुए हैं जिसके लेकर उन्होंने अब इंडिया के बदलकर भारत नाम दिया गया है ताकि लोग इंडिया गठबंधन को भूल सके। लेकिन ऐसा नहीं होगा और अब यह गठबंधन मोदी को सत्ता से बाहर करके ही दम लगा।  मोदी का जाना अब तय हैं और इंडिया गठबंधन का एक ही उद्देश्य मोदी को आउट करना। 
जिला प्रमुख हीरालाल सैनी, उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा , उमाशंकर बनियाना, महामंत्री रामनिवास गांगड़िया , साहिल खान जिला प्रवक्ता मुकेश राणा सहित सैकड़ो की तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित थे l

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |