राजस्थान के सिरोही से पानी की कमी से लगातार दो महीन से ग्रामीण परेशान हैं। आबूरोड से सटे सांतपुर ग्राम पंचायत के चामुंडाफली में बीते दो माह से जलापूर्ति व्यवस्था ठप्प होने से गांव में पेयजल संकट गहरा गया है। इस मामले में जलदाय विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को कई बार बताने के बाद भी ध्यान नहीं होने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया।
गांव में 60-70 परिवारों की आबादी निवासरत है। इन लोगों के लिए बनी भूतल टंकी गत करीब दो माह से बंद है। ग्रामीण महिलाओं को पानी लाने के लिए करीब दो किलोमीटर दूर सांतपुर जाना पड़ता है। टंकी से कुछ मीटर दूर सरपंच केली देवी का मकान है, लेकिन कई बार सरपंच व ग्रामीणों के जलदाय विभाग को शिकायत करने के बावजूद अब तक समस्या का निराकरण नहीं हुआ है। मामले में विभाग का कहना है कि टंकी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से टंकी में आपूर्ति बंद है। जिसे शीघ्र बदला जाएगा। पेयजल की किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को सांतपुर सरपंच केली देवी की उपस्थिति में टंकी के आगे विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान महिलाओं ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने जलदाय विभाग पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए बताया कि दो महीने से टंकी बंद होने से महिलाओं को पैदल दो किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर होना पड़ता है। सरपंच केली देवी ने बताया कि उन्होंने अगस्त माह में पत्र भेजकर विभाग को बंद पड़ी टंकी की जानकारी दी थी, लेकिन आज दिन तक इस टंकी को शुरू नहीं किया है। ऐसे में ग्रामीणों को पानी की भारी किल्लत से जूझना पड़ रहा है। इस दौरान गांव के करमाराम राणा, सूरज राणा, थावरा, सोमाराम राणा समेत कई महिलाएं मौजूद रहे।
सहायक अभियंता हेमंत गोयल का कहना है कि वीडीओ और सरपंच के साथ वस्तुस्थिति की जानकारी ली है। टंकी की पाइपलाइन पूरी डैमेज हो गई है। पानी कम होने पर आगामी कुछ दिनों में नई पाइपलाइन डालकर इसे शुरू करवाया जाएगा।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.