राजस्थान की कानून व्यवस्था को लचर बताते हुए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत गहलोत सरकार पर तंज कसा। शेखावत ने कहा कि जनता पुलिस ढूंढ रही है, यही जंगलराज है।
शनिवार को एक्स (ट्वीट) कर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि धौलपुर में कांग्रेस नेता की अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी जाती है। हत्या के दो घंटे बाद उसी क्षेत्र में पिस्तौल की नोक पर दुकान लूट ली जाती है। दो घंटे में दो बड़ी वारदात हो गई और पुलिस नदारद थी। सवाल है कि कहां थी पुलिस? किसकी सेवा में लगी थी? और यह सिर्फ एक थाना क्षेत्र की बात नहीं है, पूरे राज्य का यही हाल है। जनता पुलिस ढूंढ रही है, यही जंगलराज है।
शेखावत ने कहा कि एक तरफ अपराधियों से बचने के लिए जनता पुलिस को खोज रही है, दूसरी ओर टोडाभीम के एसएचओ पुलिस की सक्रियता की बानगी थप्पड़ और अपशब्दों से दिखा रहे हैं। बतादें कि टोडाभीम में एक एसएचओ ने एक व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया था। जिसे लेकर भी शेखावत ने गहलोत सरकार पर हमला बोला।
सांगोद से कांग्रेस विधायक भरत सिंह कुंदनपुर का एक पत्र साझा करते हुए शेखावत ने कहा कि कुंदनपुरजी अपने समर्थकों और जनता से कह रहे हैं 'वह समय आ गया है, जिसका हमें इंतजार था'। विधायक भरत अपने घर के सामने रावण का पुतला जलाकर गहलोतजी के कोटा आने पर विरोध जताएंगे। रावण का पुतला ही क्यों? केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वैसे उन्होंने अपने लिखित संदेश में बताया है कि सीएम साहब ने किसी 'भाया' जी को अवैध खनन और भ्रष्टाचार के लिए खुली छूट प्रदान की है। आगे-आगे देखिए होता है क्या?
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.