पुलिस अधीक्षक महोदय बून्दी की ओर से 20 हजार का ईनाम अभियुक्त को अरब सागर के किनारे हजीरा बंदरगाह क्षैत्र से किया गिरफ्तार जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव द्वारा चलाये जा रहे उदघोषित अपराधी , धारा 173(8)/299 जा.फो. , स्थाई वारन्टीयो के तलाश अभियान मे पुराने फरार उदघोषित अपराधियो की ज्यादा से ज्यादा गिरफ्तारी करने हेतु विशेष निर्देश दिये थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामकुमार कस्वा के निर्देशन व वृताधिकारी वृत बून्दी श्री ओमन्द्र सिह शेखावत आरपीएस के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी सदर बून्दी श्री अरविन्द भारद्वाज पु.नि. के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर मुक.न.166/1996 धारा 420 ता.हि. में वांछित 20 हजार रुपये के ईनामी अपराधी को पकडने के लिये पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए टीम के तीन सदस्य श्री मुकेन्द्रपाल सिह हैड.कानि.697 ,श्री ऱणजीत घटाला कानि.561, श्री भीयाराम कानि.1262 मुलजिम संजय कुमार पुत्र तुलसीदास उम्र 50 साल निवासी सतना जिला सतना मध्यप्रेदश को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की गई।
घटना का विवऱण- दिनांक 21.5.1996 को फरियादी श्री हरकिशऩ सिह उर्फ लाली पुत्र बलराज सिह जाति बंजाबी उम्र 42 साल पैसा पत्थर की फेक्ट्री माटुन्दा रोड इन्र्दाकाँलोनी ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश कि कि मेरे फेक्ट्री पर संजय जो अपनेआप को देवली का रहने वाला एंव अपने पिता CISF देवली मे अधिकारी बताकर कहता था कि मै पढता हूं। जिसने सर्टीफिकेट भी बताय़े जिसको मैने5 -6 माह से नौकरी पर पत्थर काटने वाले व्यक्ति के रुप मे ऱख लिया । जो दिनांक 18.5.1996 को मेरी पत्नि से पत्थर कटींग मशीन लाने के लिये झांसे मे लेकर रुपये मेरे पास आने की कहकर ले गया जो आज दिनांक तक वापस नही आया। इत्यादि रिपोर्ट पर थाना हाजा पर प्रकऱण सख्या मुक.न.166/1996 धारा 420 ता.हिे मे दर्ज किया गया अनुसंधान शुरु किया गया काफी तलाश करने के बाद भी सकुनत एंव सम्भावित स्थानो पर नही मिलने पर न्यायालय श्रीमान जे.एम. नम्बर 03 बून्दी द्वारा दिनांक 20.12.1996 मफरुर घोषित किया गया। गिरफ्तारी का तरीका - मुलजिम सजंय चालाक एवं शातिर किस्म का अपराधी है मुलजिम के बारे मे गहनता से जानकारी प्राप्त की जिससे पता चला की मुलजिम अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये अपने मूल गांव सिलपरी थाना रामपुर जिसा सतना मध्यप्रदेश मे मकान के ताले लागाकर काफी वर्षो से परिवार सहित अन्यत्र चला गया उक्त आरोपी ने फरारी के दौराने जामनगर , कच्छ बंदरगाह, सूरत, हजीरा बंदरगाह, नवसारी , बरुच, बाउनगर, माडनवी एंव कौरबा झारखड आदि स्थानो पर रहा टीम के सदस्य श्री रणजीत घटाला कानि.561 द्वारा सतना से भी इसके सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त की। व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर इत्यादि भिन्न -भिन्न स्थानो पर छिपकर रह रहा था मुलजिम गिऱफ्तारी से बचने के हेतु अलग-अलग ठिकाने बदलता रहता हैे मुलजिम इतना शातिर है कि अपने परिजनों से भी कई वर्षों तक मिलने नहीं जाता था
उक्त स्थितियो के मध्यनजर पुलिस टीम के कानिस्टेबल श्री ऱणजीत घटाला कानि.561 को उक्त मुलजिम की अरब सागर के हजीरा बंदरगाह क्षैत्र सूरत में होने की जानकारी मिली, रवाना होकर रतलाम , बडौदरा होता हुआ सूरत पहुचा जहां उक्त वारन्टी की तलाश की गई , तकनीकी साक्ष्य संकलन कर जर्ये मुखबीर के इतला एलन्टी कम्पनी, ओएनजीसी, गेल इण्डिया, कवास ग्राम, सुवाली बीच, मोरा मे स्थित कम्पनीयो के कर्मचारी आवास स्थल आदि स्थानो पर 7-8 दिन रुककर गहन तलाश की व गोपनीय सूचना से मालूम चला की उक्त वारंटी एलएनटी कम्पनी मे कार्य करता है। जिसकी 2-3 दिन तक गतिविधियो पर नजर रखी व जानकारी एकत्रित कर उक्त सूचना को उच्चाधिकारियों से साझा की जिस पर थाना हाजा से टीम के सदस्य श्री मुकेन्द्र पाल सिह हैड.कानि.697, श्री भीयाराम कानि.1263 भी इस दरमियान रवाना होकर हजीरा बंदरगाह सूरत पहुचे जिनके हमराह होकर मफरुर अभियुक्त सजंय पुत्र तुलसीदास निवासी सतना हाल निवासी मौरा जिला सूरत को डिटेन कर गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की। अपराधी को गिरफ्तार करने में विशेष भूमिका कांस्टेबल रंजीत सिंह घटाला की रही!
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.