नहर फाउंडेशन ने गुड़ा नाथावत गाँव में 100 फलदार व छायादार पौधे रोपे

द नहर फाउंडेशन बूंदी सानिध्य में वृक्ष मित्र अभियान के तहत गुड्डा नाथावत गांव में 100 छायादार पौधे लगाए गए!साथ ही बहुतायात संख्या में बीज बिखेरे द नाहर फाउंडेशन बून्दी के "वृक्षमित्र अभियान" के तहत गुड़ा नाथावत ग्राम में  बालाजी मंदिर के समीप वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउंडेशन के संरक्षक महाराव राजा वंशवर्धन सिंह ने की । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक बून्दी महेश गुप्ता, तथा उप वन संरक्षक ओम प्रकाश जांगिड़ , उप वन संरक्षक संजीव कुमार शर्मा RVTR बून्दी बतौर विशिष्ट अतिथि रहें। संस्था से जुड़े करण सिंह गुड़ा फार्म (सरपंच नीम का खेड़ा), पृथ्वीराज सिंह खींची गुड़ाफार्म, सूर्यभान सिंह खींची ने अतिथियों का साफा बंधवाकर व माला पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि गुप्ता ने नाहर फाउंडेशन के कार्यो की सराहना करते हए आज लगाए जा रहे 100 छायादार व फलदार पौधे लगाने को आगामी वर्षों में जलवायु परिवर्तन से बचाव का उपाय बताते हुए उनके संरक्षण की शपथ दिलायी। उन्होंने मानव द्वारा किये जा रहे क्रियाकलापों से पर्यावरण को हो रहे नुकसान के बारे में सचेत करते हुए वृक्ष लगा कर पर्यावरण संरक्षण के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाराव राजा वंशवर्धन सिंह ने कहा कि वृक्ष की महत्ता हम सब जानते हैं लेकिन दुःख इस बात का हैं कि हम इस पर अमल नहीं करते। वृक्ष के इतने फायदे हैं कि जिनका जिक्र कितना भी करें कम होगा। उन्होंने वृक्षमित्र अभियान के तहत उपस्थित लोगों से ज़िन्दगी में कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी वृक्ष बनने तक सुरक्षा व संरक्षण की अपील की। वृक्ष मित्र अभियान के तहत आम, बेर, अमरूद, बरगद, पीपल, गूलर, जामुन, सहजन, कचनार के पौधे लगाये गए, साथ ही सीताफल, पलाश के बहुतायात संख्या में बीज बिखेरे गये।

इस दौरान संस्था के अध्यक्ष विट्ठल सनाढ्य, प्रधान सत्यनारायण मीणा, गुड़ा सरपंच कालू लाल जी, गुड़ाउपसरपंच रिपुदमन सिंह खींची , समरवीर सिंह खींची, ओम प्रकाश शर्मा तलवास, फाउंडेशन के सदस्य पुरषोत्तम पारीक, महेंद्र सिंह उलेड़ा, जय सिंह सोलंकी, पूरण मल लालावत, सागर जैन, जोगेन्द्र सिंह चौतारा का खेड़ा व ग्रामीणवासी राधेश्याम सैनी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन के सचिव संजय खान ने किया।

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
दौसा सीट पर पायलट और किरोड़ी की प्रतिष्ठा दांव पर, SC-ST वर्ग के मतदाता सर्वाधिक, दस साल से कांग्रेस का कब्जा | विधानसभा उपचुनाव में वसुंधरा-पायलट की भूमिका होगी अहम, बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज भी दिखाएंगे अपना दम! | करंट से युवक की मौत, मासूमों के सिर से उठा पिता का साया गम मे बदली दिवाली की खुशियां | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण |