राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उलेडा मे नो बैग डे थीम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी नीलम माथुर ने नवाचार करते हुए कक्षा 9 से 12कि छात्राओं को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया। उन्होने बताया वर्तमान समय में भारतीय त्योहारों, शादी, सगाई एवम अन्य शुभ अवसर परपूजन के लिए नारियल का प्रियोग किया जाता है। अगर उसी नारियल को सजा कर बेचा जाए तो उससे अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। श्रीमती नीलम ने बालिकाओं को अलग अलग तरह से नारियल सजाना सिखाया और उन्हें आस पास की दुकानों मे कैसे बेचा जा सकता है उसकी विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने बताया की वर्तमान समय मे बालिकाओं को पढ़ाई के साथ साथ अन्य कौशल मै निपुण होना भी आवश्यक है। अपने रुचि के अनुसार वह किसी भी कौशल मैं दक्ष हो तो स्वरोजगार के अवसर भी प्राप्त होते हैं। आगे चलकर अपनी आजीविका कमा कर आत्मनिर्भर बन सकती है।इस अवसर प्रधानाचार्य कृष्ण दत्त शर्मा, ज्योति शर्मा तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.