भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने जिला संयोजक अर्जुन बौद्ध के नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता जे पी बेरवा को एपीओ किए जाने के संदर्भ में विरोध जताते हुए तीन दिन में शीघ्र बहाली की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम नैनवा एसडीएम शत्रुघ्न गुर्जर को ज्ञापन दिया। तीन दिन में बहाली ना होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी इस संदर्भ में ज्ञापन के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि जे. पी. बैरवा अधिक्षण अभियन्ता विद्युत विभाग बूँन्दी को राज्यमंत्री अशोक चादना के इशारे पर राज्य सरकार द्वारा बिना कारण ऐपीओ किया गया। जो बिलकुल गलत है। भीम आर्मी भारत एकता मिशन इसकी घोर निन्दा करता है । ओर भीम आर्मी मे भारी आकोश व्याप्त है । अतः जे.पी. बैरवा अधीक्षण अभियन्ता विधुत विभाग बूँन्दी को शीघ्र बहाल करे, यदि इनको तीन दिवस मे बहाल नहीं किया जाता है तो भीम आर्मी को मजबूर होकर अन्दोलन करना पडेगा । जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।इस अवसर पर भीम आर्मी जिला संयोजक अर्जुन बौद्ध के नेतृत्व में कई भीम आर्मी कार्यकर्ता व बेरवा समाज के लोग उपस्थित रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.