कोबरा को अपने हाथों के पंजों में जकड़ने में एक्सपर्ट अब जिंदगी और मौत के बीच खेल कर रेस्क्यू एक्सपर्ट युधिष्ठिर मीणा स्वस्थ होकर बून्दी लौटे जिस पर बूंदी जिले में सैकड़ो लोगों के खुशी का इजहार किया है। रेस्क्यू एक्सपर्ट युधिष्ठिर मीणा को 31 अगस्त को हार्ट में दर्द हुआ था जिन्हें बूंदी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। पिछले कुछ दिनों से ही अस्वस्थ चल रहे थे जिसके कारण रेस्क्यू कार्य करने में असमर्थ थे डॉक्टर ने कुछ दिन आराम करने की सलाह दी। वरिष्ठ चिकित्सको के इलाज से अस्पताल से अब स्वस्थ होकर बून्दी लौटे है। उनके स्वस्थ होने के लिए कई लोगों ने ईश्वर से प्रार्थना की हुई थी कई लोगों का दिल से रिश्ता था उनका सभी जिले के अधिकारियों के प्रिय सभी की आस्था जुडी हुई थी अब उनके स्वस्थ होकर लौटने के बाद सबके चेहरे खिले हुए हैं और प्रसन्न है। रेस्क्यू एक्सपर्ट युधिष्ठिर मीणा ने बताया कि अब वह स्वस्थ है मगर फिर भी कुछ समय तक आराम करने की सलाह दी है । सभी बूंदी जिले की जनता को धन्यवाद और आभार है कि उनके प्रति सभी ने कई बार स्वास्थ्य के बारे में पूछा और मेरी चिंता सताई इसके लिए मैं सभी का आभारी हूं। रेस्क्यू एक्सपर्ट युधिष्ठिर मीणा ने यह भी कहा कि फिर से आपके हर गली, हर मोहल्ले, हर शहर, गांव, हर जंगल में आपके मदद के लिए आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलूंगा ऐसा विश्वास दिलाता हूं। एक ऐसा जवान जो लोगों की जान बचाता है उनकी सुरक्षा करता है साथ ही वन्यजीवों की संरक्षण और वहां की प्राकृतिक छठाओं को सार संभाल करने में योगदान देने वाला मसीहा युधिष्ठिर मीणा वह नौजवान है जो कम उम्र में भी सभी के दिलों में इतनी सारी खूबियां रखता है भाग दौड़ की जिंदगी में अपने स्वास्थ्य के प्रति हल्का सा एहसास उनका जीवन में हुआ है अब उसे शरीर के प्रति भी जागरूक रहेंगे जितना ख्याल जनता के जीवन जंगल के जीवन के बारे में रखते हैं अब उनके प्रति भी खुद उनको जिम्मेदार बनना होगा। ज्ञात रहे रेस्क्यू एक्सपर्ट युधिष्ठिर मीणा 380 से अधिक जहरीले सांपों को पकड़ कर सुरक्षित जंगल में छोड़ने का रिकॉर्ड रखने वाले ऐसे नौजवान भीलवाड़ा जिले के छोटे से गांव पांचा का बाड़ा, जहाजपुर मूल के निवासी युधिष्ठिर मीणा के पिता भगत सिंह पुलिस विभाग बूंदी जिला विशेष शाखा बूंदी में तैनात है । युधिष्ठिर मीणा बूंदी में रहते हुए सामाजिक रचनात्मक कार्यों में रुचि बढ़ने लगी जो बचपन से ही थी। माता-पिता ने कभी भी उनको नहीं टोका और हमेशा उसकी प्रोत्साहन करते रहते हैं। आज इस नौजवान ने अब तक कई दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों की दुर्घटना स्थल से अस्पताल तक भर्ती करने के बाद उनके परिजनों को तब तक नहीं आते तब तक उनकी देखभाल करते हैं, युधिष्ठिर मीणा द्वारा बाढ़ के दौरान बाढ़ क्षेत्र में बाढ़ से ग्रसित लोगों को सुरक्षित निकाला बूंदी जिले में विगत वर्षों में रेस्क्यू क्षेत्र में युधिष्ठिर मीणा द्वारा कई सफल रेस्क्यू किए गए । दो बार राज्य मंत्री अशोक चांदना द्वारा भी युधिष्ठिर मीणा को जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जा चुका है । रेस्क्यू एक्सपर्ट युधिष्ठिर मीणा को जिला कलेक्टर व जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तर पर दो बार सम्मानित किया जा चुका है । जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा भी युधिष्ठिर मीणा को सम्मानित किया जा चुका है । युधिष्ठिर मीणा द्वारा किए गए कार्य के लिए कहीं सामाजिक संगठनों व समाज द्वारा युधिष्ठिर मीणा को कई मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है ।। पिछले एक वर्ष से युधिष्ठिर मीणा रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में अपनी सेवा दे रहे हैं ।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.