माईक नहीं मिलने मिलने पर 4 घंटे देरी से शुरू हुई शारारिक शिक्षक काउंसलिंग,शारारिक शिक्षक अभार्थियो की बंद कमरे में की गई काउंसलिंग,नियमो की सरेआम उड़ाई धज्जिया
Trending News | September 10,2023 | 11:53 AM | DESK HP NEWS | 118
दौसा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय में आज 109 शारीरिक शिक्षकों की काउंसलिंग की जारी है। दूरदराज से आये अभ्यर्थी अल सुबह ही अपने घरो से निकल कर सुबह करीब 8:00 बजे ही डीईओ कार्यालय पहुंच गए और 4 घंटे बाद यानी 12:00 बजे तक भी उनकी काउंसलिंग नहीं हुई। जिसके चलते अभ्यर्थी खासे परेशान नजर आए। अभ्यर्थियों का आरोप है कि पहले तो इन्होंने नवोदय विद्यालय में काउंसलिंग का स्थान रखा उसको एन वक्त पर निरस्त करने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय में रखा गया. वहां भी अभ्यर्थी 8:00 बजे ही आ गये और काउंसलिंग 9:30 बजे से शुरू होनी थी। डीईओ कार्यालय द्वारा माइक व्यवस्था नहीं कर पाने के चलते अभ्यर्थियों को 12:30 बजे जब माइक आया तब काउंसलिंग शुरू हुई। इस दरमियान काफी परेशानी का सामना करना पड़ा भूखे प्यासे करीब 4 घंटे हमे बिठाये रखा। अभ्यर्थियों का आरोप है कि काउंसलिंग भी एक बंद कमरे में पांच पांच अभ्यर्थियों को बुलाकर करवाई जा रही है जबकि नियम के मुताबिक एक साथ सभी अभ्यर्थियों को बिठाकर पारदर्शिता के साथ उन्हें स्कूल चॉइस के अनुसार आवंटित की जाती है लेकिन सभी नियमों को तक में रख दिया और बंद कमरे में पांच-पांच अभ्यर्थियों को बुलाकर काउंसलिंग कराई जा रही है जो गलत है। ऐसा पहली बार नहीं है की डीईओ माध्यमिक कार्यालय द्वारा कार्य में लापरवाही एवं निमितताएं देखि गई हो। इससे पूर्व कई कार्यो में अनियमिताएं त्र सामने आई है अभ्यर्थी संगीता चौधरी ने बताया कि वह घर से 4:00 बजे निकली थी और 8:00 बजे या पहुंची उसके बावजूद भी 12 बच चुके हैं लेकिन काउंसलिंग अभी शुरू नहीं हुई है सुबह से भूखे प्यासे यहां बैठे हुए हैं और जिम्मेदार माइक व्यवस्था नहीं होने की बात कह रहे हैं जबकि यह व्यवस्थाएं पूर्व में ही संपूर्ण होने चाहिए थी। 70 किलोमीटर दूर जयपुर से आई पूनम राठौर का कहना है कि सुबह 4:00 बजे से घर से निकली हुई है और अभी तक काउंसलिंग शुरू नहीं हुई है व विभाग की लापरवाही के चलते परेशानी झेलनी पड़ पड़ रही है। विभाग को माइक की व्यवस्था पूर्व में करनी चाहिए थी साथ ही एक बंद कमरे में काउंसलिंग की जा रही है जबकि नियमों के मुताबिक समूह में एक साथ काउंसलिंग कर सबके सामने स्कूल आवंटित होने चाहिए थी। माधुरी शर्मा का कहना है कि काउंसलिंग का समय 9:30 बजे था उसके बावजूद भी 12 बच चुके हैं लेकिन काउंसिल शुरुआत नहीं हुई है इसके चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसमें विभाग की जो जिम्मेदार है उनकी लापरवाही है उन्हें अभ्यर्थियों का बुलाने से पूर्व ही माइक व्यवस्था में अन्य सारी तैयारी कर लेनी चाहिए थी।