राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार शनिवार को जिला न्यायालय परिसर दौसा में स्थित एडीआर सेन्टर सहित एवं सिकराय, महवा, बांदीकुई, लालसोट न्यायालयों में लंबित सभी प्रकृति के शमनीय दाण्डिक अपराध, अंतर्गत धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम, बैंक रिकवरी मामले, एमएसीटी मामले, पारिवारिक विवाद, श्रम-विवाद, भूमि अधिग्रहण मामलें, बिजली व पानी के बिल (चोरी के अलावा), मजदूरी, भत्तों और पेंशन भत्तों से संबंधित सेवा मामले, राजस्व मामलें, अन्य सिविल मामलें (किराया, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा दावे एवं विनिर्दिष्ट पालना दावें) आदि के निस्तारण तथा बैक, दूरसंचार विभाग, नगर परिषद द्वारा प्रि-लिटिगेशन स्तर पर ऑनलाईन एवं ऑफलाईन प्रस्तुत प्रकरणों के निस्तारण हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु दौसा मुख्यालय पर 04 लोक अदालत बैन्चों का गठन किया गया जिसमें प्रथम बैन्च में राजेन्द्र कुमार, जिला एवं सैशन न्यायाधीश दौसा एवं जगजीवन राम बैरवा, पैनल अधिवक्ता एवं दुष्यंत कुमार शर्मा, द्वितीय बैन्च में मोहनलाल सोनी, विशिष्ट न्यायाधीश, न्यायालय अनुसूचित जाति/जनजाति (अ.नि.प्र.), दौसा एवं लक्ष्मीकान्त शर्मा, अधिवक्ता, तृतीय बैंच में श्रीमती रेखा तिवारी, न्यायाधिकारी, ग्राम न्यायाल दौसा एवं महेश कुमार शर्मा, पैनल अधिवक्ता तथा चतुर्थ बैंच में सुश्री प्रेमलता सैनी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दौसा, हरसहाय मीना, तहसीलदार सैंथल व सुरेश चन्द्र बैरवा, पैनल अधिवक्ता की बैंच का गठन किया गया। इसके अतिरिक्त तालुका मुख्यालयों पर भी न्यायिक अधिकारियों, राजस्व अधिकारियों तथा अधिवक्ताओं की कुल 08 बैन्चों का गठन किया गया है, इस प्रकार दौसा जिले में कुल 12 लोक अदालत बैंचों का गठन किया गया है।
आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का राजेन्द्र कुमार, जिला एवं सैशन न्यायाधीश महोदय एवम् अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दौसा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया तत्पश्चात् उनके द्वारा दौसा मुख्यालय पर गठित लोक अदालत बैन्चों का जायजा लिया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा उपस्थित बैंक व बीमा कंपनियों के अधिकारियों एवं उनके प्रतिनिधियों को राजीनामा योग्य प्रकरणों का लोक अदालत में अधिक से अधिक निस्तारण करवाये जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
दौसा जिले में गठित लोक अदालत बैन्चों द्वारा आज राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से पक्षकारान के मध्य सुलहवार्ता करते हुये समझाईश एवं राजीनामा के माध्यम से प्रकरण के निस्तारण के प्रयास किये गये। आयोजित लोक अदालत में सभी बैंकों के प्रतिनिधि एवं पक्षकार उपस्थित रहे। पक्षकारों एवं बैंक प्रतिनिधियों के मध्य तथा पक्षकारों में आपस में लोक अदालत बैन्चों द्वारा समझाईश की गयी और काफी मात्रा में प्रकरणों का राजीनामा के माध्यम से निस्तारण किया गया। इस अवसर पर सुश्री प्रेमलता सैनी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दौसा द्वारा अवगत कराया गया कि आज राष्ट्रीय लोक अदालत में सम्पूर्ण दौसा जिले में न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में से कुल 3328 प्रकरणों का निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत की भावना से करते हुये करीब 140264428 रूपये (अक्षरे चौदह करोड दो लाख चौंसठ हजार चार सौ अठाईस रूपये) की राशि का सैटलमेन्ट किया गया।