आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला जयपुर एवं जिला जयपुर ग्रामीण में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश पर शनिवार को विगत चुनावों में राज्य एवं जिला मतदान प्रतिशत से कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों पर स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों में प्रत्येक मतदाता की सक्रिय भूमिका को सुनिश्चित करते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 10 मतदान केन्द्रों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उन्होंने बताया कि जिला जयपुर एवं जिला जयपुर ग्रामीण के अन्तर्गत 19 विधानसभा सीटों के कुल 190 मतदान केन्द्रों पर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निर्वाचन प्रश्नोत्तरी, रंगोली प्रतियोगिता एवं मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है। इस दौरान ना केवल मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई गई, निर्वाचन विभाग द्वारा जारी संकल्प पत्र भरवाए गए साथ ही मॉक पोलिंग के जरिये बच्चों एवं युवा मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट द्वारा मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया समझाई गई।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.