अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की पहली डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर गीता गोपीनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि भारत के ‘वन अर्थ, वन फैमिली और वन फ्यूचर’ संदेश की गूंज जी20 शिखर सम्मेलन में सभी प्रतिनिधियों के बीच जोरदार ढंग से सुनाई दी. भारतीय पीएम की तरफ से इसपर जवाब देते हुए कहा गया कि इतने उदार शब्दों के लिए आपका धन्यवाद. जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करना सम्मान की बात है. हमारे प्रयास एकता और प्रगति की सामूहिक भावना का प्रमाण हैं.
इससे पहले भारतीय मूल की गोपीनाथ ने शनिवार रात को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा ‘‘इतने सफल जी20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई.’’ उन्होंने कहा कि भारत का ‘वन अर्थ, वन फैमिली और वन फ्यूचर’ संदेश सभी प्रतिनिधियों के बीच जोरदार ढंग से गूंजा. पीएम मोदी ने आज इस सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रशंसा के लिए गोपीनाथ का आभार व्यक्त किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वन फ्यूचर विषय पर चर्चा के बाद जी20 समिट 2023 के समापन का ऐलान किया. उस दौरान पीएम ने कहा, ‘जैसा आप सभी जानते हैं, भारत के पास नवंबर तक जी20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी है. अभी ढाई महीने बाकी हैं…इन दो दिनों में आप सभी ने अनेक बातें यहां रखी हैं… सुझाव दिए हैं. बहुत सारे प्रस्ताव आए… हमारी यह जिम्मेदारी है कि जो सुझाव आए हैं, उनको एक बार फिर देखा जाए कि उनकी प्रगति में गति कैसे लाई जा सकती है…मेरा प्रस्ताव है कि नवंबर के अंत में जी20 का एक वर्चुअल सेशन हो…उस सेशन में हम इस समिट में तय विषयों की समीक्षा कर सकते हैं… इन सबकी डिटेल हमारी टीम आपके साथ शेयर करेगी. मैं उम्मीद करता हूं कि सभी देश इससे जुड़ेंगे.’
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.