पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज दौसा जिले के दौरे पर रहे जहां पर बांदीकुई में उनके पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व राजेश पायलट की मूर्ति का अनावरण किया गया। इस अवसर पर सचिन पायलट ने भाजपा पर जमकर हमला बोला और कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने देश में कोई चीज नहीं छोड़ी सबको बेच दिया। महंगाई बढ़ गई उद्योग बंद हो गए इस देश में हमारी जो बड़ी-बड़ी संपत्तियां थी रेल, तेल, बड़े उद्योग ,हवाई अड्डे ,बिजली घर उन सबको ओने पौने दामों में बेच दिया और हमको पता भी नहीं पड़ता जो खबर नहीं छुपाने होती वह खबर छपती भी नहीं है। हिंदुस्तान का नाम बदल रहा है भारत रख देंगे इंडिया रखेंगे जबकि दोनों नाम पहले से चले आ रहे हैं तुमने क्या इजात कर दिया। यही सोच है की जनता का ध्यान भड़काया जाए। अगर हम में कोई कमी है तो हमको आकर बोलो। खरबो रूपया विदेश चला गया। मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि भाषण दिए थे सरकार बनाने के बाद पूरा काला धन वापस आ जाएगा हिंदुस्तान में कितना काला धन वापस आ गया। बांग्लादेशी जो देश में घुसे उनको बाहर निकाल देंगे कितने को बाहर निकाल दिया। यह झूठ और पाखंड के राजनीति को जनता समझती है। कल दोसा में परिवर्तन यात्रा लेकर आए थे कितने लोग थे 200 से 300 लोग कार्यकर्ताओं के साथ परिवर्तन करने चले थे। आंखें खोलो और यह देख लो जनता को । इनके बस में कुछ भी नहीं है इनका एक ही मकसद है लोगों का ध्यान भटकना, धर्म जाति की मांग करना , सत्ता हासिल करना और राम-राम जपना इतना ही है इनका काम। इन लोगों से सचेत रहना है क्योंकि इनकी दुकान बहुत खुल गई हैं गांव में। पहले नई-नई पार्टी बन रही है पर इस लोकतंत्र में सबको आजादी है टिकट मांगने की ,चुनाव लड़ने की, लेकिन में समझता हूं इसमें कोई गलत बात भी नहीं है। लेकिन कुछ तो सोच लो और जिसकी डेढ़ बीघा जमीन बिक गई दो स्कॉर्पियो ले ली उसे पर दो झंडा लगा लिए और चल दिए। लेकिन यहां तक तो ठीक है लेकिन चुनाव हो जाए और सबमें मजबूत आदमी हो चाहे वह किसी भी पार्टी का हो फिर सबको मिलकर समर्थन करना चाहिए यह नहीं की कोई चील में, रानी में ,कोई हाथी में ,कोई घोड़े में दिया जाये। अब आजकल हर विधानसभा में दो से ढाई लाख वाटर हो गए हैं और अगर कोई यह सोच ले कि मैं फलानी जाति हूं और इतने मेरे बोट है जीत जाऊंगा यह गलतफहमी नहीं पालनी चाहिए। सभी को साथ लेकर चलना चाहिए और सभी के वोटो से ही जीत मिलती है। जब तक जनता का मन नहीं जीतोगे काम करके नहीं दिखाओगे जीत नहीं मिल सकती। जिसने आपको वोट नहीं भी दिया उसके भी पांव पकड़ोगे और उसका भी सम्मान करोगे तो ही आपकी जीत संभव होगी। लेकिन असली नेता वही होता है जो लोगों के दिलों में राज करता है वही नेता होता है लोगों के दिमाग में दिल में जहन में एक छाप छोड़ने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। त्याग तपस्या करनी पड़ती है। अपनेपन का एहसास दिलाना पड़ता है मुझे पूरा विश्वास है जनता ने जिन लोगों को चुनकर भेजा उन्होंने मेहनत की काम कराया है करना भी है और बांदीकुई के विकास में जितना काम इस समय हुआ है उतना काम इससे पूर्व नहीं हुआ। बांदीकुई विधायक गजराज काटना के नाम लेकर कहा कि वह बिल्कुल टेंशन ना ले उन्होंने जनता से दोनों हाथ खड़ा कर कर विधानसभा चुनाव में वापस गजराज खटाना को ही प्रत्याशी बनाने के लिए हाथ खड़ा कर कर सहमति ली। कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाकर अपना उद्बोधन समाप्त किया।