परिवादी कमलेश कुमार शर्मा पुत्र हनुमान सहाय शर्मा निवासी ग्राम धर्मपूरा थाना सैथल से 20 अगस्त को साईबर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि अज्ञात मोबाइल नम्बर से फोन आया। जिसने स्वयं का परिचय स्वच्छ भारत अभियान का अधिकारी बताया तथा मेरे से कहा कि मैं स्वच्छ भारत अभियान के तहत आपको 12000/- रुपये लैटबाथ के लिए स्वीकृत हुए है जो आपके बैंक खाते में जमा नहीं हो पा रहे है और मुझे विश्वास में लेकर प्ले स्टोर से एनी डेक्स एप्प डावनलोड करवा लिया। उसने एप्प की आईडी एवं पासर्वड पुछे तो मैने बता दिये। उसके बाद उन्होंने बताया कि आपके फोन की लिमिट समाप्त हो गयी किसी दूसरे के नम्बर बताओ तो मैने मेरे पास ही बैठे हेमराज पुत्र हरिनारायण निवासी धर्मपुरा से बात करवा दी तो उससे भी उसके फोन एनी डेक्स एप्प डावनलोड करवाकर आईडी पासवर्ड पूछ लिये थोडी देरे बाद मेरे फोन पर पांच बार में 99950 कटने का मैसेज आया। इसी प्रकार हेमराज के पास भी तीन बार मे 99500 के कटने का मैसेज प्राप्त हुआ । अज्ञात आरोपी द्वारा मेरे व हेमराज के खाते से कुल 199450 रुपये का अनाधिकृत ट्राजेक्सन कर लिया । आदि पर मुकदमा नम्बर 14 / 23 धारा 420 भादस, 66सी 66डी आईटी एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। साइबर क्राइम थानाधिकारी सुगन चंद पुलिस उप अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। साइबर पुलिस थाना ने त्वरित कार्यवाही कर तकनीकी आधार पर अनुसंधान करते हुये साइबर सैल की सहायता से अभियोग हाजा के दो आरोपियो को गिरफ्तार करने मे सफलता अर्जित की। जिनमे बरकत पुत्र मोरमल जाति मेव उम 20 साल निवासी डायना का बास थाना सीकरी जिला डीग व राकेश पुत्र मनोहरी जाति माली उम्र 24 साल निवासी डायना का बास थाना सीकरी जिला डीग शामिल है। मुलजिमानो से ठगी गई राशी की बरामदगी व घटना में सम्मलित अन्य आरोपियो के संबंध मे अनुसंधान जारी है। मुलजिमों द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओ (स्वच्छ भारत मिशन के तहत लैटिंग बाथरूम के पैसे के रूपये पीडितो के बैंक खाते में जमा करने का झांसा देकर पीडितो मोबाइल फोन में स्क्रीन शेयरिंग एप डाउनलोड करवाकर पिडित के बैंक खाते का ऐक्सस प्राप्त कर बैंक खाते में मौजूद राशी को अपने बैंक खातो मे ट्रांसफर कर लेते है तथा रूपये वापस डालने का बहाना बनाकर परिचित के बैंक खाते से पैसे निकाल लेते है।