मोमेंटम रूटीन ट्रांसफॉर्मेशन इक्विटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत निजी रेस्टोरेंट दौसा में लाडली फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा सभी धर्मो के धर्म गुरुओं की मीटिंग की गई जिसमे नियमित टीकाकरण के बारे में बताया गया और उनसे आग्रह किया गया की वो अपने अपने समाज और अनुयाइयों को नियमित टीकाकरण के बारे मे जागरूक करे जिससे की दौसा में ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण किया जा सके और समाज में जो टीकाकरण का जो डर और अलग अलग मिथ्या हे उसे दूर किया जा सके।
मीटिंग में मोज़ूद दौसा के मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी सुभाष बिलौनिया ने बताया कि इस माह में टीकाकरण के लिए चलाए जा रहे विशेष प्रोग्राम मिशन इंद्र धनुष 5.0 के अंतर्गत छूटे हुवे बच्चों का टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है जो की 11 sep 16 सितंबर को होना है जिसमे अलग अलग दिनों में अलग अलग वार्डो में जाकर टीकाकरण किया जा रहा है जिससे की लोगो के अस्पताल से उनके घर दूर होने और कच्ची बस्ती से अस्पतालों की दूरी की वजह से उनके घर के पास सुविधा मिल सके और अधिक टिकाकरण हो सके !और साथ ही धार्मिक गुरुओं से वार्ता के दौरान उनसे समाज में टीकाकरण में आने वाली समस्याओं पर भी बात की गई और उन्हें किस तरह दूर किया जा सके उसका भी उनसे मशवरा लिया गया उनसे आग्रह किया गया की मस्जिदों में होने वाली अज़ान वे शुक्रवार के दिन विशेष नमाज में आने वाले लोगो को टीकाकरण के बारे में जागरूक करने का आग्रह किया गया इसी तरह मंदिरों में होने वाले विशेष पूजा भजन कीर्तन और गुरद्वारे में होने वाले पाठ के दौरान लोगो को अधिक टिकाकरण के लिए धर्म गुरुओं के द्वारा अनुयाइयों को जागरूक किया जाए ।
लाडली फाउंडेशन द्वारा आयोजित मीटिंग में जयपुर से आये हुवे पंकज वर्मा जी, कामिनी वैद, और दौसा की टीम से मों सुहैल सिद्दीक़ी, मनोज मीना, मक़सूद अंसारी , आशा शर्मा मोज़ूद रहे ।