आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हेतु वातावरण निर्माण के लिए चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को शहर के कागजी देवरा क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जिला इलेक्शन आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी के नेतृत्व में वोट परिचर्चा व मतदाता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।आयोजन की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता वरिष्ठ नागरिक ओम प्रकाश वर्मा ने की। बूथ लेवल ऑफिसर गुलाम मुस्तफा, विकास सिंह तथा अशोक मीणा मंचासीन रहे। आयोजन में सम्भागी महिला मतदाताओं ने सामूहिक रुप से संकल्प लिया कि हम सब ने ठाना है वोट डालने जाना है। कार्यक्रम समन्वयक डॉ सर्वेश तिवारी ने बताया कि कागजी देवरा क्षेत्र के भाग संख्या 35,33,39 वार्ड 34,56,57,58 मे मतदान जनचेतना हेतु वर्मा की अध्यक्षता में मेरा वोट मेरा अधिकार व जिम्मेदारी विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए तिवारी ने मतदान की आवश्यकता महत्व व राष्ट्र निर्माण में योगदान की जानकारी दी। वरिष्ठ नागरिक सोहन बाई, निर्मला शर्मा, ग्रहणी अंजना, श्वेता खत्री, बीएलओ गुलाम मुस्तफा, विकास सिंह व अशोक मीणा ने संगोष्ठी में लोकतंत्र निर्माण में मतदान का महत्व,लोभ लालच व नशे या भय रहित मतदान से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला तथा शतप्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। इसी क्रम में वोटर्स को मतदान प्रक्रिया से रूबरू करवाने हेतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अंजना शर्मा व संगीता खत्री के द्वारा वोट परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने वोट प्रक्रिया से जुड़ी जिज्ञासा, नव मतदाता नामांकन, वोटर कार्ड से जुड़ी समस्याओं, वोटर हेल्पलाइन एप्प विषय पर जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर कालीबाई, सुनीता बाई, संगीता, सुनीता मंजू, तृप्ति,मदीना, श्वेता,रुखसाना बानो, निवेदिता, प्रेम बाई, सोनिका शर्मा तथा सोहनलाल सेन ने सहभागिता की।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.