ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की अनेक योजनाओं की सोमवार को पंचायत समिति नैनवा सभागार में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल सिंह ने समीक्षा की व आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सीईओ सिंह ने ग्राम विकास अधिकारियो को निर्देश दिए कि प्रधान मंत्री आवास याोजना, मनरेगा, एमपी एमएलए लेड, स्वच्छ भारत मिशन, नवाचार निधि के कार्यो मे 15 दिवस मे प्रगति लाई जावे। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा मे कम श्रमिक नियोजन होने पर नाराजगी जाहिर की साथ ही 2 दिवस मे श्रमिक नियोजन बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिए कि नरेगा मे 100 दिवस, एबीपीएस मे भी अपेक्षित प्रगति लायी जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि सांसद व विधायक कोष, माडा, जिला नवाचार निधि, स्वच्छ भारत मिशन एवं अन्य योजनाओं मे अप्रारम्भ कार्यों को 3 दिवस मे प्रारम्भ करवाया जावे साथ ही प्रधान मंत्री आवास योजना मे अप्रारम्भ एवं अपूर्ण आवासो को 15 दिवस मे पूर्ण करवाये।
इस दौरान इंजीनियरिंग एक्सईएन प्रियवृत सिंह, मनरेगा एक्सईएन प्रदीप गोयल, नैनवां विकास अधिकारी डॉ सरोज बैरवा, सहायक अभियन्ता आदेश कुमार मीणा, अति0 विकास अधिकारी बाबू खान, रामरेश मीणा, राजेन्द्र कुमार जैन, सहायक लेखा अधिकारी नरोत्तम प्रजापत, ब्लॉक समन्वयक हरिओम दाधीच आदि मौजूद रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.