आर के मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 17 व 19 वर्षीय छात्र व छात्रा बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन सोमवार को विशिष्ट अतिथि नारकोटिक्स ब्यूरो जोनल डायरेक्टर
घनश्याम सोनी व मुख्य अतिथि सोजत विधायक शोभा चौहान, पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार व्यास के आतिथ्य में हुआ। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
सोनी ने सम्बोधित करते हुए छात्र छात्राओं से कहा कि युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे व सभी से नशामुक्ति का स्लोगन दोहरवाया कि नशे को ना, जिंदगी को हा। प्रतियोगिता में जीतने वाली टीम व हारने वाली टीम दोनों को शुभकामनाएं दी और दोनो हारने वाले दलों को भी कहा कि आप सभी विजेता है और कुछ सीखकर ही जा रहे है। विधायक चौहान ने कहा कि खेल शिक्षा के साथ आवश्यक है,हार व जीत दोनों ही आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित करते है।
टूर्नामेंट में 19 वर्षीय व 17 वर्षीय बॉयज व गर्ल्स की कुल 47 टीम ने भाग लिया। जिसमे 17 वर्षीय बॉयज गर्ल्स व 19 वर्षीय विजेता दलों को अतिथियों द्वारा मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालक कालू राम माली व निदेशक कुनाल शर्मा ने सभी आगन्तुको का स्वागत कर आभार जताया। वही भामाशाहों का भी स्वागत कर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नारायण लाल भाटी,विजय पुनिया, सिद्धार्थ सांखला,कुशल शर्मा,भाजपा नगर अध्यक्ष दिलीप खाटेड़, शिवचंद दाधीच, तुलसी राम बैरवा,अमर चंद सीरवी,ललित तिवारी सहित अभिभावक व विद्यालय परिवार मौजूद था।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.