पीडब्लयूडी कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव ने वैर विधानसभा की ग्राम पंचायत जगजीवनपुर के गांव मौखरोली में करीब 11 करोड़ रुपए की लागत से बन आईटीआई कॉलेज भवन का शिलान्यास किया और अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण,साथ ही सा नि वि के 20 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। जिन्होने विधायक कोष से विकास कार्यों के लिए 25 लाख देने की घोषणा की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव ने कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों को धन की कमी नहीं आने दी और ना ही धन की आएगी। क्षेत्र में बिना भेदभाव के क्षेत्र में विकास कार्य गए हैं और कराए जा रहे हैं। विकास कार्यों को देखकर गैर कांग्रेसी दल एव मेरे विरोधी के लोग चिंतित हैं, क्योंकि जितना विकास साल 2018 से आज तक हुआ है, उतना विकास देश की आजादी से 2018 तक नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि शिक्षा उच्च शिक्षा कृषि सड़क पानी चिकित्सा सिंचाई तकनीकी शिक्षा आदि के क्षेत्र में मेरे द्वारा उल्लेखनीय विकास कार्य कराए गए हैं मैं अब तीसरा विधानसभा का चुनाव विकास कार्यों को लेकर ही लडूंगा। इस अवसर पर धीर सिंह चौधरी, वैर के तोताराम प्रधान, वैर के पूर्व उप प्रधान महेश मीणा, नगर पालिका वैर उप चेयरमेन प्रतिनिधी नीरज गर्ग,पीडब्ल्यूडी वैर के अधिशासी अभियंता बृजमोहन जाटव, आरएसआरडीसी भरतपुर के अधिशासी अभियंता लक्ष्मण सिंह गुर्जर, ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रंगलाल मीणा गोविंदपुरा के पूर्व सरपंच राम सुख सैनी, नगर पालिका भुसावल के पूर्व अध्यक्ष चंद्र प्रकाश अवस्थी,प्रमुख उद्योगपति प्रताप सिंह गुर्जर,मैंनापूरा के पूर्व सरपंच सतीश चंद्र पांडे, धारा सिंह मीणा आदि ने कैबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव का 51 किलो की पुष्प माला पहनकर स्वागत किया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.