राष्ट्रीय वन कर्मी शहीद दिवस के अवसर पर वन मंत्री हेमाराम चौधरी ने वनों एवं वन्यजीवों की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीद वन कर्मियों के बलिदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। नाहरगढ़ अभयारण्य स्थित पानों की बगीची में वन मंत्री हेमाराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में वन विभाग द्वारा राष्ट्रीय वन कर्मी शहीद दिवस का आयोजन किया गया। शहीद वन कर्मियों के बलिदान की स्मृति में वन मंत्री द्वारा बरगद का पौधा रोपित किया गया।
इस आयोजन में शिखर अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव, वन एवं पर्यावरण विभाग, मनफूल सिंह मुख्य वन संरक्षक, जयपुर, रामकरण खैरवा, मुख्य वन संरक्षक, सीकर एवं संग्राम सिंह कटियार, उप वन संरक्षक वन्यजीव चिड़ियाघर जयपुर व अन्य कर्मचारी शामिल रहे।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.