जस्टिन ट्रूडो आखिर कनाडा रवाना, 48 घंटे बाद भर सके उड़ान, विमान ने दे दिया था धोखा

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) के विमान की आखिरकार मरम्मत कर दी गई और उसे उड़ान भरने की मंजूरी दे दी गई. पीएम ट्रूडो और उनके साथ आया दल आज दोपहर दिल्ली से रवाना होने जा रहा है. ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा के पीएमओ ने बताया कि विमान की तकनीकी समस्या को ठीक कर लिया गया है. विमान को उड़ान भरने की मंजूरी दे दी गई है. कनाडा के प्रतिनिधिमंडल के आज दोपहर को रवाना होने की उम्मीद है. विमान में आई गड़बड़ी के कारण कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के खत्म होने के बाद भी करीब 2 दिनों तक भारत में फंसे रहे.

जब दिल्ली हवाई अड्डे पर 36 साल पुराने एयरबस A310 में आई खराबी को ठीक कर लिया गया है, तो कनाडा से भेजे गए एक वैकल्पिक विमान को लंदन की ओर मोड़ दिया गया. कल तक कनाडा ने प्रधानमंत्री की वापसी की योजना को अस्थिर बताया गया था. कनाडा के पास पुराने विमानों का वीवीआईपी बेड़ा है, जिसे पहले भी समस्याओं के लिए जाना जाता रहा है. जस्टिन ट्रूडो और उनके प्रतिनिधिमंडल को रविवार रात को स्वदेश वापस ले जाने वाले 30 साल से अधिक पुराने विमान में रवानगी से ठीक पहले खराबी आ गई थी. इस एयरबस A310 से 8 सितंबर को ट्रूडो सिंगापुर होते हुए दिल्ली पहुंचे थे. रविवार को रोम के रास्ते उनको ओटावा के लिए रवाना होना था, तभी एक गड़बड़ी का पता चला.

संयोग से 2018 की गर्मियों में जब ट्रूडो को दिल्ली के लिए रवाना होना था, तब भी इस विमान में खराबी आ गई थी. उस बार भी उड़ान में देरी हुई थी. इस पुराने विमान में समस्याएं आने के दूसरे उदाहरण भी हैं. कनाडा सरकार अब पुराने वीवीआईपी विमानों को बदलने की तैयारी में है. हाल के दिनों में पुराने विमानों में खराबी के कारण वीवीआईपी उड़ान में देरी का यह एकमात्र मामला नहीं है. पिछले महीने जर्मन विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और फिजी की अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी थी. उनके 23 वर्षीय एयरबस ए340 में अबू धाबी में ईंधन भरने के दौरान दोबारा खराबी आ गई थी. जर्मनी भी अपने पुराने वीवीआईपी बेड़े को रिटायर कर रहा है.

भारत में वीवीआईपी लोगों के लिए हाल ही में दो अत्याधुनिक बोइंग 777 लिए गए हैं. जिन्होंने एयर इंडिया के तीन दशक से अधिक पुराने जंबो जेट की जगह ली है. इनका उपयोग राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति की देश के भीतर और अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के लिए उड़ानों के लिए किया जाता है.

Written By

DESK HP NEWS

Hp News

Related News

All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.

BREAKING NEWS
जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | जल्द ही बड़ी खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों के तबादलों से हटेगी रोक! भजनलाल सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला | गाजियाबाद में पड़ोसी ने युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार | मदरसे में 7 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत में मौत, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा | रक्षाबंधन पर भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, दोस्त के साथ मिलकर की बहनोई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार | गाजियाबाद में नामी स्कूल की शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के लिए किया मजबूर, आरोपी गिरफ्तार | यूपी टी-20 प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह के लिए सीएम योगी को मिला आमंत्रण | विनेश फोगाट का अधूरा सपना पूरा करेगी काजल, अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड | चिकित्सा मंत्री की पहल पर काम पर लौटे रेजीडेंट, चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत, समस्याओं के निराकरण के लिए मेडिकल कॉलेज स्तर पर कमेटी गठित करने के निर्देश | लोहागढ़ विकास परिषद के बाल-गोपाल, माखन चोर, कृष्ण लीला, महारास कार्यक्रम में देवनानी होंगे मुख्य अतिथि |