दौसा जिले के बांदीकुई में आगरा से बांदीकुई आ रही एक मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। जिससे रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। करीब 20 मिनट तक मालगाड़ी बांदीकुई आगरा मेन लाइन पर खड़ी रही। इससे रेल मार्ग भी जाम रहा। बांदीकुई में मंगलवार करीब 7. 45 बजे आगरा से चलकर मालगाड़ी बांदीकुई आ रही थी । बांदीकुई स्टेशन से करीब 3 किलोमीटर पहले रेल मार्ग पर अचानक मालगाड़ी दो हिस्सों में बट गई। इस दौरान मालगाड़ी की स्पीड करीब 50 किलोमीटर प्रति घंटा की बताई जा रही है । मालगाड़ी के दो हिस्सों में बंटते ही जोरदार झटका लगने के साथ ही ड्राइवर ने गाड़ी को रोक दिया। इस दौरान 50 डिब्बों की इस गाड़ी में पीछे की ओर करीब 20 डिब्बे रह गए और 30 डिब्बे और इंजन आगे की ओर चला गया। बाद में ट्रेन गार्ड ने मौके पर पहुंचकर मालगाड़ी को पीछे लेकर जॉइंट किया। इसके बाद सुबह 8:10 पर मालगाड़ी को बांदीकुई जंक्शन के लिए रवाना किया गया।जानकारी के अनुसार झटका लगने से माल गाड़ी की कपलिंग खुल गई। इस कारण यह दो हिस्सों में बट गई। वहीं करीब 20 मिनट तक यह रेल मार्ग भी मालगाड़ी के खड़े हो जाने से जाम रहा। आप को बता दे कि कपलिंग को टाइट नहीं बांधने से इस प्रकार की घटना हो जाती हैं।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.