लाखेरी उपखंड क्षेत्र के उतराना गांव में सरकारी स्कूल में शिक्षको की कमी व समय पर शिक्षकों की उपस्थिति नहीं होने के कारण नाराज छात्र-छात्राओं ने लगाया जाम ! पढ़ाने के लिए लेकर और कार्यवाहक प्रिंसिपल एवं जो शिक्षक लगे हुए है उनके समय पर विद्यालय नही पहुंचने पर स्कूल के छात्र छात्रओ ने बूंदी लाखेरी स्टेट हाईवे को जाम कर दिया मौके पर पहुंचे मय जाप्ते के लाखेरी थानाधिकारी महेश करवाल तहसील दार रामराय मीणा ने छात्र छात्रओ से काफी समझाइश की।पर स्कूली छात्र छात्रओ ने रास्ते से हटने से मना कर दिया और 2 घंटे से जायदा समय स्टेट हाईवे जाम रहा।मौके पर छात्र छात्रओ ने लिखित में अपनी मांग प्रशाशन को दी जिसमे शिक्षको के समय पर नही आने और 9वी से 12 वी कक्षा में शिक्षक लगाने की मांग की इसके अलावा छात्र छात्राओं से 50-50 रुपए लेकर शिक्षक लगाने प्रार्थना 8 बजे बाद होने लंच के पहले छुट्टी होने कक्षा में विषय का कोई टाइम टेबल नही होने स्कूल समय में दो ही प्रियेड में पढ़ाई करवाने पढ़ाई के समय टीचर के घूमने 5 वी कक्षा से 12 वी तक आधे बच्चो को किताबे पढ़ने नही आने का शिक्षक स्कूल में गुटखा खाने के आरोप लगाए मौके पर तहसीलदार एसडीएम कार्यवाहक रामराय मीणा ने छात्र छात्रओ को सारी समस्या का समाधान करने का दस दिन का आश्वाशन दिया जिसके बाद छात्र छात्रओ ने रास्ते से जाम हटाया इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक नतीशा जाखड़ भी मौके पर पहुंच गई थी
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.