केशोरायपाटन शुगर मिल संयुक्त किसान समन्वय समिति के प्रतिनिधि नवीन श्रृंगी ने बताया की मुख्यमंत्री से शुगर मिल के पुनः संचालन की मांग का जवाब लेने के किसानों ने मिल चौराहे से सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ किसान नेता दशरथ कुमार की अगुवाई में कोटा के लिए कुच शुरू किया। जिससे प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और किसानों को रोकने का प्रयास किया जिसके अंतर्गत युवा किसान नेता गिर्राज गौतम और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई जिससे बाद में समझाइश किया गया इसके बाद किसानों ने मिल में पड़ाव डाल दिया प्रशासन लगातार वार्ता का प्रयास किया।प्रशासन की ओर से उपखंड अधिकारी मलाविका त्यागी, पुलिस उपाधीक्षक शंकर लाल मीणा,लोकेंद्र पालीवाल, तहसीलदार प्रीतम मीणा ने कहा की बुधवार को मुख्यमंत्री से प्रतिनिधिमंडल की वार्ता होगी इसके बाद किसानों ने वही पड़ाव डाल दिया। और कहा की अगर कल मुख्यमंत्री ने मिल संचालन की घोषणा नहीं की तो कल किसी भी कीमत पर ट्रेक्टर कोटा की ओर कूच करेंगे युवा किसान नेता गिर्राज गौतम ने कहा की अब क्षेत्र का किसान और युवा अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए कमर कस चुके हे और पीछे नहीं हटेंगे इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहा इस दौरान किसान नेता सूरजमल नागर, भंवर लाल चौधरी, पुष्प चंद गुर्जर, रूप शंकर सुमन, प्रेम शंकर, महेंद्र सुमन, मुकेश नागर, महावीर शर्मा, रामस्वरूप पहाड़, राजेंद्र मीणा, जगदीश, लोकेश शर्मा, आदि ने भी संबोधित किया।
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.