सूरौठ 67 वीं जिला स्तरीय माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक छात्र खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिनायटा के चामुंडा मंदिर के प्रांगण में आयोजित हुआ ! संयोजक एवं प्रधानाचार्य सतीश प्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा मानसिंह मीणा अध्यक्षता ए सी बी ई ई ओ हरिओम शर्मा ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित! मुख्य अतिथियों ने कहा कि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ खेलों में भी रुचि लेना आवश्यक समझने लगे हैं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पैसा व रोजगार के अवसर मिलने लगे है जिला स्तरीय प्रतियोगिता विजेता टीम के खिलाड़ियों को बधाई !उप विजेता रही टीम को आगे अच्छा प्रयास करके जीतना चाहिए ! कार्यक्रम के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ने कहा शरीर को स्वस्थ रखने के लिए किसी खेल या योग व्यायाम का सहारा लेना आवश्यक है ! माध्यम से समारोह की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलन कर कर की !कार्यक्रम में रंगा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए ! आयोजन कमेटी के सदस्यों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा बंधन किया गया समापन समारोह का मंच संचालन राजकमाल ने किया ! अतिथियों ने विजेता विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह में पुरस्कार देकर सम्मानित किया इस प्रतियोगिता पर्यवेक्षक प्रधानाचार्य जगर विकास गुप्ता पीटीआई निर्णायक मंडल में कैलाश जाट,सागर मीना,सोहन सिंह, विक्रम सिंह, सतवीर सिंह, राजू लाल, गोपाल रोत्रवाल,युधिष्ठर भांकर,तेजसिंह,रुपलाल खटीक,सुनील यादव महीप डागुर, रामसहाय जाटव आदि पीटीआईयों ने निर्णायक की भूमिका रही
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.