राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में बड़ा बवाल हो गया है. बीजेपी ने अपने वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. कैलाश मेघवाल बीते काफी समय से केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पर हमलावर हो रखे थे. उन्होंने पिछले दिनों सार्वजनिक मंच से केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. उसके बाद आज भी राजधानी जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी में गुटबाजी होने का दावा किया है. उसके बाद पार्टी ने तत्काल मेघवाल को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. मेघवाल राजस्थान में वसुंधरा राजे गुट कैम्प के सिपाही माने जाते हैं.
पिछले दिनों केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पर सार्वजनिक मंच से आरोप लगाने वाले कैलाश मेघवाल को पार्टी ने उसके बाद कारण बताओ नोटिस जारी कर दस दिन में जवाब मांगा था. उसके बाद कैलाश मेघवाल ने बुधवार को फिर जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अर्जुनराम मेघवाल को कटघरे में खड़ा करते हुए पार्टी के भीतर गुटबाजी होने का दावा किया.
कैलाश मेघवाल के निलंबन पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है. वहीं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि पहले मामले की पूरी जानकारी लेंगे. उसके बाद इस विषय पर बात करेंगे. मेघवाल के निलंबन की खबर आते ही सियासत गरमा गई. लेकिन कोई भी नेता इस बारे में कुछ भी बोलने से कतरा रहा है.
मेघवाल ने बुधवार को जयपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वसुंधरा जी के लिए कुछ नहीं कहूंगा. लेकिन मैं कभी हीरो था आज जीरो हूं. मेरी अनदेखी जा रही है. मेरी पार्टी के लोग अर्जुन राम मेघवाल की तुलना भीमराव अंबेडकर से कर रहे हैं. यह केवल उन्हें महिमा मंडित करने के लिए किया जा रहा. मैं राजनीति में सक्रिय हूं और सक्रिय रहूंगा. सार्वजनिक रूप से मैंने वसुंधरा राजे पर कभी कोई आरोप नहीं लगाया.
मेघवाल ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी में हूं. मोदी जी से कोई नाराजगी नहीं है. मेरा लंबा राजनीतिक सफर है. मेरे सफर को अनदेखा किया जा रहा है. हम दोनों का राजनीतिक सफर देख लो. यह मेरे साथ अन्याय हो रहा है. बीजेपी गुटबाजी में बंटी हुई है. वसुंधरा राजे के खेमे को समाप्त करने की कोशिश हुई है.
All Rights Reserved & Copyright © 2015 By HP NEWS. Powered by Ui Systems Pvt. Ltd.